वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. रोवमैन पॉवेल की जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ब्रैंडन किंग कैरेबियाई टीम की कप्तानी करेंगे. वो वेस्टइंडीज के 13वें टी20 कप्तान होंगे. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच 23 से 26 मई के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए ब्रैंडन को अंतरिम कप्तान बनाया गया है. वहीं रोस्टन चेस को अंतरिम उपकप्तान बनाया गया.
ADVERTISEMENT
किंग को नेपाल दौरे पर भी वेस्टइंडीज ए टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार थे, मगर चोट की वजह से वो दौरे से हट गए थे. इस दौरान वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल अभी आईपीएल में बिजी हैं. उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलेगी.
आईपीएल में बिजी वेस्टइंडीज के ये खिलाड़ी
पॉवेल के अलावा वेस्टइंडीज के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल आंद्रे रसेल (KKR), शिमरॉन हेटमायर (RR), अल्जारी जोसेफ (RCB), शेरेफन रदरफॉर्ड (KKR) भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम सीरीज से बाहर हो गए हैं, क्योंकि इन सभी प्लेयर्स की टीमें आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच गई है. जोसेफ और रदरफॉर्ड की टीम अगर आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंच पाती है तो वो उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा.
पूरन और होप को आराम
वहीं निकोलस पूरन और शाई होप को इस सीरीज से आराम दिया गया है. पूरन आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे तो होप दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे थे और दोनों ही टीमें आईपीएल के लीग स्टेज से बाहर हो गई है. दोनों 27 मई को त्रिनिदाद में स्क्वॉड से जुड़ेंगे. वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर रहने वाले मैथ्यू फोर्ड और काइल मेयर्स साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम-
ब्रैंडन किंग (कप्तान), रोस्टन चेज, एलिक अथानाज, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फॉर्डे, जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमार जोसेफ, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श.
ये भी पढ़ें;