IND vs SL : 175 रन और 5 विकेट लेकर जडेजा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, 60 साल बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

रवींद्र जडेजा किसी टेस्ट मैच में 175 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने के बाद 5 विकेट हॉल लेने वाले जडेजा (Ravindra Jadeja) दुनिया के चौथे जबकि भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए है..

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। श्रीलंका (Sri Lanka vs India) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मोहाली टेस्ट मैच में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) छाए हुए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के 100वें टेस्ट मैच में जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जहां पहले बल्ले से कमाल दिखाया. वहीं उसके बाद गेंदबाजी में भी कहर बरपाते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. बल्लेबाजी में 175 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद घुमती हुई गेंदों से जडेजा ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को नचा डाला और 5 विकेट लेकर एक और कीर्तिमान अपने नाम कर डाला है. अब किसी टेस्ट मैच में 175 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने के बाद 5 विकेट हॉल लेने वाले जडेजा (Ravindra Jadeja) दुनिया के चौथे जबकि भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए है. 


जडेजा की गेंदबाजी से 174 पर सिमटा श्रीलंका 

गौरतलब है कि जडेजा की 175 रनों की नाबाद मैराथन पारी के चलते भारत ने पहली पारी में श्रीलंका के सामने 8 विकेट खोकर 574 रन बनाए. जडेजा अपने दोहरे शतक के समीप थे लेकिन रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने का बड़ा फैसला लिया और वह यह कारनामा करने से भी कहीं न कहीं चूक गए. हालांकि जडेजा को 175 रन पर नाबाद रहने का बिलकुल भी दुःख नहीं था और उन्होंने बल्ले के बाद गेंद थामने के साथ भी जलवा दिखाना शुरू कर डाला. श्रीलंका की पारी के दूसरे दिन के अंत तक चार विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद तीसरे दिन के पहले सेशन में जडेजा ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी करके 5 विकेट चटकाए और श्रीलंका की पूरी टीम मिलकर जडेजा के 175 रनों की भी नहीं बना सकी और महज 174 रन पर ही ढेर हो गई. 


बिशन सिंह बेदी के बराबर पहुंचे जडेजा 

ऐसे में पहली पारी के दौरान 13 ओवर में 41 रन देकर अपने करियर का घरेलू धरती पर 8वां पांच विकेट हॉल लिया और इस मामले में उन्होंने बिशन सिंह बेदी की बराबरी भी कर डाली. भारतीय घरेलू सरजमीं पर सबसे अधिक लेफ्ट आर्म स्पिनर द्वारा 5 विकेट हॉल लेने की बात करें तो बिशन सिंह बेदी के नाम 8 बार यह रिकॉर्ड दर्ज था. जिसमें अब जडेजा ने भी श्रीलंका के खिलाफ घर में 8वां पांच विकेट हॉल लेकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर घर में 7 बार पांच विकेट हॉल लेने वाले प्रज्ञान ओझा शामिल हैं. 


टेस्ट क्रिकेट में घर पर भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा:-


8 बार - बिशन सिंह बेदी

8 बार - रवींद्र जडेजा*

7 बार - प्रज्ञान ओझा


60 साल पुराने इतिहास को बतौर भारतीय जडेजा ने दोहराया 

वहीं एक ही टेस्ट मैच में 175 या उससे अधिक रन की पारी और 5 विकेट लेने वाले जडेजा दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. जबकि दूसरे भारतीय बने हैं. उनसे पहले साल 1952 में वीनू मांकड़ ने 184 रनों की पारी खेली थी और 5 विकेट भी चटकाए थे. ऐसे में देखा जाए तो इस तरह का कारनाम 60 साल बाद कोई भारतीय खिलाड़ी दोहरा सका है. 


टेस्ट क्रिकेट में 175 या उससे अधिक रनों की पारी और 5 विकेट हॉल लेने वाले क्रिकेटर :- 

वीनू मांकड़ (1952): 184 रन और 5/196

डेनिस एटकिंसन (1955): 219 रन और 5/56

मुश्ताक मोहम्मद (1977): 201 रन और 5/49

रवींद्र जडेजा (2022): 175* रन और 5/41

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share