भारतीय बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) समय के साथ नई ऊंचाईयों पर पहुंच रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ टी20 में शतक लगाने के बाद अब ये बल्लेबाज टी20 में लगातार गदर मचा रहा है. लेकिन इन सबके बीच अब सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. सूर्य ने साल 2021 में डेब्यू किया था और अब ये खिलाड़ी आईसीसी रेटिंग पॉइंट्स इतिहास में सबसे ज्यादा पॉइंट्स कमाने वाला क्रिकेटर बन सकता है. फिलहाल सूर्यकुमार यादव के कुल 908 पॉइंट्स हैं. आईसीसी सबसे महान बल्लेबाजों की लिस्ट में फिलहाल यादव डेविड मलान से ही पीछे हैं. इंग्लैंड का ये बल्लेबाज साल 2020 में 915 पॉइंट्स तक पहुंचा था जो अब तक का सबसे सर्वोच्च रेटिंग पॉइंट है.
ADVERTISEMENT
आईसीसी रैंकिंग में जलवा
सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में जैसे ही शतक लगाया उन्होंने सीधे 20 पॉइंट्स की छलांग लगाई. यादव का ये तीसरा टी20 शतक था. सूर्यकुमार यादव के टीम में आने से एक अलग ही क्रिकेट देखने को मिल रहा है. वहीं इस बल्लेबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टी20 क्रिकेट को ही बदलकर रख दिया है. सूर्यकुमार 908 पॉइंट्स के साथ टी20 में नंबर 1 बल्लेबाज हैं.
सूर्य ने श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंद पर नाबाद 112 रन बनाए थे. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 9 छक्के लगाए थे. वहीं इस पारी के लिए सूर्य को मैन ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड दिया गया था. इस तरह भारत ने तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 91 रन से जीत सीरीज अपने नाम कर ली थी.
सूर्य टीम इंडिया के लिए बेहद मुश्किल स्थिति में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और टीम को अलग मुकाम पर लेकर जाते हैं. कई बार टॉप ऑर्डर फेल होने के बाद सूर्य ने पारी संभाली है और टीम के लिए अहम पारी खेली है. ये बल्लेबाज हर मैच में अलग रंग में नजर आता है. यादव जब तक क्रीज में रहते हैं तब तक विरोधी टीम के गेंदबाज चिंता में रहते हैं. सूर्य की बल्लेबाजी को टी20 में स्पेशल टैलेंट बताया जा रहा है. टी20 के धांसू प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि सूर्य यहां वनडे और टेस्ट में भी रेगुलर हो सकते हैं. लेकिन कई का मानना ये भी है कि, इससे सूर्य पर दबाव आ जाएगा.
ADVERTISEMENT