श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में वापसी देखने को मिल सकती है. उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) के लिए टीम में फिर से लिया जा सकता है. डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा. रहाणे ने घरेलू सत्र में 600 से अधिक रन बनाए हैं और मिडिल ऑर्डर में टीम को इंग्लैंड की परिस्थितियों के लिए 82 टेस्ट के इस अनुभवी खिलाड़ी से बेहतर विकल्प शायद ही मिले. अय्यर के पीठ की सर्जरी कराने के चलते भारतीय टेस्ट टीम के मिडिल ऑर्डर में एक जगह खाली हुई है. सूर्यकुमार यादव भी इस जगह के लिए दावेदार हैं मगर उनकी हालिया फॉर्म चिंताजनक रही है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट रहाणे के आजमाए हुए अनुभवी चेहरे पर दांव लगा सकता है.
ADVERTISEMENT
रहाणे ने भारत के लिए टेस्ट में 5009 के करीब रन बनाए हैं. पिछले तीन साल में लगातार बड़े रन नहीं बनाने की वजह से उन्हें बाहर किया गया था. वे 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट की सीरीज के बाद बाहर किए गए थे. रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में मेलबर्न टेस्ट में 112 रन की पारी खेलने के बाद से टेस्ट में शतक नहीं बना पाए थे. इसके चलते टीम इंडिया में उनकी जगह पर तलवार लटकी हुई थी. हालांकि उन्होंने कप्तानी करते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताई थी. यह जीत ऐसे हालात में आई थी जब भारत एडिलेड में पहले टेस्ट में 36 रन पर निपट गया था और कई बड़े खिलाड़ी चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर हो गए थे.
आईपीएल 2023 में किया कमाल
रहाणे ने हाल ही में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए धमाकेदार खेल दिखाया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में महज 19 गेंद में फिफ्टी ठोक दी थी जो इस सीजन का सबसे तेज पचासा रहा. साथ ही सीएसके के इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी रहा. वे 27 गेंद में सात चौकों व तीन छक्कों से 61 रन की धमाकेदार पारी खेलने के बाद आउट हुए थे. उन्हें सीएसके ने 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. इस खेल के जरिए उन्होंने दिखाया था कि उन्हें चुका हुआ मानना जल्दबाजी होगी.
रणजी में लगाए दो बड़े शतक
इससे पहले रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने दो शतक लगाए थे. इनमें 204 और 191 रन की पारियां शामिल रही थी. वहीं केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से और विकेट के पीछे प्रभावित करने में विफल रहे इससे टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को डब्ल्यूटीसी फाइनल में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दे सकता है. वह भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट अधिकारियों को मिला अप्रैजल, बैठक में शामिल होने पर मिलेंगे 40 हजार रुपये रोजाना, बाकी भत्ते भी बढ़े
IPL 2023: रोहित शर्मा के विकेट को लेकर CSK के तुषार देशपांडे को सोशल मीडिया पर देनी पड़ रही है सफाई, जानें पूरा मामला
Yash Dayal IPL 2023: पांचवां छक्का लगते ही पिता ने बंद किया टीवी, बेटे के आंसू देखे तो कहा- घबराना मत, मैं आ रहा हूं