भारत के तेज गेंदबाजों को लेकर अख्तर का बड़ा खुलासा, कहा- ये हमसे कभी आगे नहीं निकल सकते क्योंकि इनके चेहरों पर...

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। पाकिस्तान शुरू से ही उन तेज गेंदबाजों के निर्माण के लिए जाना गया है जिन्होंने हमेशा से ही वर्ल्ड क्रिकेट पर राज किया है. इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं जिसमें इमरान खान, वसीम अकरम, शोएब अख्तर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी का नाम आता है. हर खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन ने पाकिस्तान का नाम ऊंचा किया है. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इसी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. शोएब अख्तर ने यहां भारतीय गेंदबाजों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. अख्तर ने कहा कि, भारत के पास पेस अटैक अच्छा है लेकिन उनमें एक चीज की कमी है.


आक्रामकता और गुस्से की कमी
अख्तर ने ब्रेट ली के साथ खास बातचीत में टीम इंडिया के गेंदबाजों को लेकर कहा कि, भारत कई बेहतरीन गेंदबाजों को पैदा कर रहा है लेकिन उनमें एक चीज की कमी है. अख्तर ने कहा कि, वो कमी उनके चेहरे पर साफ दिखती है. उनके चेहरे पर आक्रामकता और गुस्से की कमी है. भारत और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच बड़ा अंतर है. भारत के पास अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन उनमें एनर्जी नहीं है. वहीं उनके चेहरे पर वो गुस्सा या फिर विरोधी को मार देने वाला एटीट्यूड नहीं दिखता है.


क्या पाकिस्तान गेंदबाज अलग
पाकिस्तान के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए अख्तर ने कहा कि, हमारे यहां का खाना, वातावरण और एटीट्यूड अलग है. वहीं मेरे जैसे गेंदबाज हमेशा एनर्जी से भरे होते हैं. हमें तेज गेंदबाजी करने में मजा आता है. आप जो खाओगे आप वही बनोगे. हम काफी जानवर खाते हैं इसलिए हम जानवरों की तरह गेंद डालते हैं. तेज गेंदबाजों की जब बाती आती है तो आपको एक शेर बनना पड़ता है.


शोएब अख्तर ने 1997 से 2011 तक 46 टेस्ट, 163 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 15 T20I में मेन इन ग्रीन का प्रतिनिधित्व किया है और सभी फॉर्मेट में 178, 247 और 19 शिकार किए हैं. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' को खेल के इतिहास में सबसे तेज गेंदबाज के रूप में पहचाना जाता है, जिसने विश्व कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच के दौरान 161.3 किमी/घंटा (100.23 मील प्रति घंटे) की तेज गेंद डालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share