टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अमित मिश्रा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमित मिश्रा ने दावा दिया किया है कि विराट कोहली क्रिकेट में फेम पाने के बाद बदल गए हैं. लेकिन रोहित शर्मा अभी भी पहले जैसे ही हैं. उनका कहना है कि विराट में आए बदलाव के कारण ही टीम में उनके ज्यादा दोस्त नहीं हैं. अमित मिश्रा आज भी रोहित शर्मा के साथ पहले जैसा ही मजाक कर सकते हैं. मगर दूसरी ओर विराट कोहली के साथ उनके रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली बदल गए हैं
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अमित मिश्रा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच का अंतर बताया है. उन्होंने बताया है कि विराट फेम पाने के बाद बदल गए हैं. भारतीय टीम में कोहली के ज्यादा दोस्त नहीं हैं. वहीं रोहित की अगर बात करें को वह फेम और औहदा मिलने के बावजूद पहले जैसे ही हैं. शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो हर कोई उनका सम्मान नहीं करता. एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब मैं उनके साथ पहले जैसा रिश्ता नहीं रखता. विराट के दोस्त कम क्यों हैं? उनके और रोहित के स्वभाव अलग-अलग हैं. मैं कई सालों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हूं. फिर भी जब मैं आईपीएल या किसी अन्य इवेंट के दौरान रोहित से मिलता हूं, तो वह हमेशा मेरे साथ मजाक करता है. मुझे भी यह सोचने की जरूरत नहीं है कि वह क्या सोचेगा.
अमित मिश्रा ने यह भी बताया कि वह विराट कोहली को पिछले 14 साल की उम्र से जानते हैं. लेकिन तब से लेकर अब तक विराट में काफी बड़ा अंतर आ चुका है. उन्होंने कहा,
मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वह 14 साल का था, जब वह समोसे खाता था, जब उसे हर रात पिज्जा की ज़रूरत होती थी. लेकिन मैं जिस चीकू को जानता था और कप्तान विराट कोहली के बीच बहुत बड़ा अंतर है. जब भी वह मुझसे मिलता है, तो वह बहुत सम्मान से पेश आता है, लेकिन जाहिर है कि अब वह पहले जैसा नहीं रहा. जिस तरह से मैं रोहित के साथ मज़ाक करता हूँ, मैं कोहली के साथ ऐसा नहीं कर सकता.
बता दें कि टीम इंडिया को इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने में काफी अहम रोल अदा किया था. रोहित ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज पूरे वर्ल्ड कप में दमदार खेल दिखाया. वहीं विराट फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच बने थे. इस फाइनल के बाद दोनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT