Exclusive: हार्दिक पंड्या को T20I कप्तान नहीं बनाने पर आशीष नेहरा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हैरानी हुई कि...

गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने श्रीलंका दौरे के लिए रवानगी से पहले बताया कि फिटनेस के मसले पर हार्दिक पंड्या कप्तानी में पिछड़ गए. 

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

हार्दिक पंड्या और आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस में साथ रहे हैं.

हार्दिक पंड्या और आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस में साथ रहे हैं.

Highlights:

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने पर सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कप्तानी मिली.

हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारत के उपकप्तान थे.

रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार थे. लेकिन नए हेड कोच गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को तरजीह दी. इससे हार्दिक कप्तान नहीं बन सके. यह फैसला कई लोगों को चौंकाने वाला लगा लेकिन गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने श्रीलंका दौरे के लिए रवानगी से पहले बताया कि फिटनेस के मसले पर हार्दिक पिछड़ गए. उन्हें कप्तान के तौर पर ऐसा खिलाड़ी चाहिए था जो हर समय उपलब्ध रहे. अब हार्दिक के साथ आईपीएल में काम कर चुके आशीष नेहरा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी.

 

नेहरा ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि हार्दिक को कप्तानी नहीं देने पर हैरानी हुई क्योंकि वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत का उपकप्तान था. लेकिन अब नया कोच है तो एक नया विचार भी सामने आया है. हर कोच की अपनी अलग सोच होती है. नेहरा ने कहा,

 

क्रिकेट के हिसाब से चौंकाने वाली बात नहीं थी. इस तरह की चीजें होती हैं. लेकिन वह वर्ल्ड कप में उपकप्तान था तो हैरानी हुई. लेकिन नया कोच आया है तो उसके साथ एक नई सोच भी है. हर कोच के सोचने का तरीका अलग होता है. इसलिए अभी सोच अलग है. कुछ दिन पहले गौतम गंभीर ने कहा कि था कि फिटनेस जरूरी है. वह (हार्दिक) एक ही फॉर्मेट खेलता है. वह वनडे में है लेकिन कम खेलता है. यह साल वर्ल्ड कप का था और अब तो हर दो साल में वर्ल्ड कप आता है. इसलिए हार्दिक या किसी कोच या कप्तान के लिए लगातार खेलना मुश्किल होगा. 

 

शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने की तारीफ

 

नेहरा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए हार्दिक काफी अहम खिलाड़ी हैं. लेकिन ज्यादा क्रिकेट होने से कप्तानी में बदलाव हो रहे हैं. हालांकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि यह अच्छी सोच है. नेहरा ने कहा,

 

हार्दिक भारतीय क्रिकेट के लिए काफी जरूरी है. वह टीम का चौथा तेज गेंदबाज है. उसके आने से टीम में अलग तरह का संतुलन आ जाता है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में इंपेक्ट प्लेयर का नियम नहीं है. सफेद गेंद क्रिकेट में इतने मैच हो रहे हैं कि सभी लोग सारे मैच नहीं खेल सकते हैं. बीच में ऋषभ पंत कप्तान बने. केएल राहुल ने भी कप्तानी की. ज्यादा मैच हैं तो ज्यादा चोटें लग रही हैं. इसलिए इतने बदलाव हो रहे हैं. इसलिए आप इस तरह की चीजें देख रहे हैं. लकिन सबसे अच्छी बात यह है कि अब आगे देखा जा रहा है. आपने तीनों फॉर्मेट में शुभमन गिल को उपकप्तान बना दिया. इसलिए आप प्लानिंग कर रहे हैं और आगे देख रहे हैं.
 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के Champions Trophy के लिए पाकिस्तान जाने पर संशय जारी, PCB ने थक-हारकर आईसीसी पर छोड़ी उम्मीद

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने ट्रेनिंग से पहले लीक कर दी टीम इंडिया की प्लानिंग, ब्रॉडकास्टर के Video ने खोल दी पोल

IND vs SL: टीम इंडिया को हराने श्रीलंका ने बुलाया 21 साल का सनसनीखेज़ ऑलराउंडर, भारत में रहकर सीखे हैं पेस बॉलिंग के गुर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share