पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर भारत के साथ चल रही तनातनी पर प्रतिक्रिया दी है. भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. वह चाहता है कि इसे कहीं ओर कराया जाए. इस बारे में शाहिद अफरीदी ने कहा कि अगर भारत ऐसी बातें कर रहा है तो इसका मतलब है कि वह काफी मजबूत है. यह सब करने के लिए साहस चाहिए होता है. उन्होंने समा टीवी पर कहा, ‘अगर कोई खड़ा नहीं हो सकता और वह कोई फैसला लेना चाहे तो यह आसान नहीं होता है. उन्हें बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है. इंडिया अगर आंखें दिखा रहा है या इस तरह का अडिग फैसला ले रहा है तो इसका मतलब है कि उन्होंने खुद को मजबूत बनाया है और इस तरह से बात कर रहे हैं. नहीं तो इतना साहस नहीं होता.’
ADVERTISEMENT
अफरीदी हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य सेलेक्टर थे. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के दौरे के लेकर भारत नहीं झुकता है तब आईसीसी की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान आएगा? क्या हम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बायकॉट करेंगे? लेकिन हमें आज नहीं तो कल एक स्टैंड तो लेना पड़ेगा. इस मामले में आईसीसी का रोल अहम रहेगा. उन्हें आगे आना चाहिए लेकिन मैं यह कह रहा हूं कि आईसीसी भी बीसीसीआई के समने कुछ नहीं कर पाएगा.
मार्च में होगा एशिया कप मेजबानी का फैसला
एशिया कप की मेजबानी को लेकर पिछले दिनों एशियन क्रिकेट काउंसिल की बहरीन में मीटिंग हुई थी. तब कोई फैसला नहीं हो पाया था. अब मार्च में दोबारा से मीटिंग होनी है. यह तय माना जा रहा है कि एशिया कप पाकिस्तान में नहीं हो पाएगा. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने साफ कर दिया था कि टूर्नामेंट को कहीं और शिफ्ट किया जाएगा. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया था कि एशिया कप को शिफ्ट किया गया तो वे भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं जाएंगे.
भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने भी पिछले दिनों कहा था कि पाकिस्तान ने एशिया कप शिफ्ट किए जाने पर भारत में वर्ल्ड कप के लिए नहीं आने की बात कही है. लेकिन यह संभव नहीं है. आखिर में ऐसा हो सकता है कि एशिया कप श्रीलंका में कराया जा सकता है. दुबई में कई टूर्नामेंट हुए हैं.
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया ने 5 घंटे में ही कैसे गंवाया टेस्ट रैंकिंग में टॉपर बनने का ताज, आईसीसी ने बताई वजह
WPL 2023: आरसीबी ने कोचिंग स्टाफ का किया ऐलान, तीन वर्ल्ड कप जीतने वाला दिग्गज बना कोच