भारतीय क्रिकेट दिग्गज अंशुमान गायकवाड़ का निधन, कैंसर से लड़ते हुए दम तोड़ा, शोक में डूबा क्रिकेट जगत

Aunshuman Gaekwad : टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 हजार से अधिक रन बनाने वाले जांबाज क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन हो गया.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

अंशुमान गायकवाड़

अंशुमान गायकवाड़

Highlights:

Aunshuman Gaekwad : भारत के दिग्गज क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन

Aunshuman Gaekwad : 71 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ चले अंशुमान

Aunshuman Gaekwad : टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 हजार से अधिक रन बनाने वाले जांबाज क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का 71 साल की उम्र में कैंसर से देहांत हो गया. गायकवाड़ लंदन से लौटे थे और एक महीने से उनका बड़ौदा में इलाज जारी था. लेकिन अब कैंसर से लड़ते हुए वह दुनिया को अलविदा कह चले.


पाकिस्तान के सामने 671 मिनट की थी बल्लेबाजी 


अंशुमान गायकवाड़ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में साल 1983 में पाकिस्तान के सामने जांलधर में 671 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 436 गेंदों में 201 रन की पारी खेली थी. जो कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे धीमा दोहरा शतक भी बना था. इतना ही नहीं गायकवाड़ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में भारत के लिए 1975 से लेकर 1985 तक 40 टेस्ट मैच खेले और 1985 रन बनाए.

 

भारत के लिए की कोचिंग 


गायकवाड़ ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के चयनकर्ता और कोच का रोल भी निभाया. अंशुमान 1997 से 1999 और फिर 2000 में वह भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की भूमिका में काम कर चुके थे.

 

जय शाह ने जताया शोक 


पिछले काफी समय से वह कैंसर से जूझने वाले भारतीय दिग्गज क्रिकेटर के लिए बीसीसीआई ने भी मदद की थी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने तत्काल प्रभाव से उनकी मदद के लिए एक करोड़ रुपये की साहयता दी थी.अब अंशुमान के नहीं रहने पर जय शाह ने शोक जताते हुए कहा कि अंशुमान गायकवाड़ के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. पूरे क्रिकेट जगत के लिए यह दुखद घटना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

 

 

अंशुमान ने फर्स्ट क्लास में बनाए 12 हजार से अधिक रन 


अंशुमान गायकवाड़ के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेलने के अलावा बड़ौदा के लिए वह घरेलू क्रिकेट खेलते थे. अंशुमान के नाम 206 फर्स्ट क्लास मैचों 12136 रन दर्ज हैं. जबकि 55 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 1601 रन दर्ज हैं. अंशुमान ने भारत के लिए 15 वनडे मैचों में 269 रन भी बनाए थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Paris Olympic : टेबल टेनिस में भारत को लगा बड़ा झटका, मनिका बत्रा को 47 मिनट में जापानी खिलाड़ी ने दी मात

Paris Olympic 2024, 1 August Schedule : निशानेबाजी में मेडल राउंड से लेकर बैडमिंटन के क्वार्टरफाइनल तक, जानिए एक अगस्त को भारत किन स्पर्धाओं में मचाएगा धमाल ?

Paris Olympic के गोल्ड मेडल की क्या है कीमत और कितना है उसमे सोना? यहां जानिए सब कुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share