भारतीय मूल के गेंदबाज ने बाबर को गोल्‍डन डक पर भेजा पवेलियन, संकट में आई टीम

भारतीय मूल के गेंदबाज ने बाबर से सजी टीम को मुश्किल में डाल दिया है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

बाबर हयात

Story Highlights:

बाबर हयात गोल्‍डन डक हुए.

मनप्रीत सिंह ने बाबर का किया शिकार.

भारतीय मूल के गेंदबाज ने बाबर से सजी टीम को मुश्किल में डाल दिया है. CWC चैलेंज लीग ग्रुप बी के मुकाबले में सिंगापुर और  हॉन्‍ग कॉन्‍ग की टीम आमने- सामने हुई, जहां सिंगापुर की तरफ से खेलते हुए भारतीय मूल के खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने हॉन्‍ग कॉन्‍ग के स्‍टार खिलाड़ी बाबर हयात को गोल्‍डन डक करके उनकी टीम को संकट में डाल दिया है.

मनप्रीत ने बाबर को थिलिपान ओमैदुरई के हाथों कैच आउट करा दिया और इसी के साथ 172 रन के टार्गेट के जवाब में उतरी हॉन्‍ग कॉन्‍ग ने 47 रन के स्‍कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. मनप्रीत ने अपने ओवर की आखिरी दो गेंदों पर हॉन्‍ग कॉन्‍ग को मार्टिन कोएट्जी और बाबर के रूप में दो झटके दिए. 9वें ओवर की 5वीं गेंद पर मार्टिन का शिकार किया तो अगली गेंद पर बाबर को पवेलियन भेज दिया. मार्टिन ने 28 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दो विकेट जल्‍दी गिरने के बाद अंशि रथ ने  निजाकत खान के साथ मिलकर पारी  को संभालने के लिए संघर्ष किया.

जनक प्रकाश का संघर्ष

इससे पहले हॉन्‍ग कॉन्‍ग ने टॉस जीतकर सिंगापुर को पहले बैटिंग के लिए बुलाया और सिंगापुर के बल्‍लेबाजों  को काफी परेशान किया. सिंगापुर की टीम 46.3 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई. सिंगापुर के लिए सबसे ज्‍यादा 58 रन जनक प्रकाश ने बनाए.उन्‍होंने 99 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में प्रकाश ने छह चौके और एक छक्‍का लगाया.उनके अलावा कप्‍तान मनप्रीत ने 24 गेंदों में 23 रन और आर्यवीर ने 31 रन बनाए.

सिंगापुर ने भी एक समय अपने 5 विकेट 62 रन के स्‍कोर पर गंवा दिए थे, मगर प्रकाश ने फिफ्टी लगाकर पारी  को संभाला. हॉन्‍ग कॉन्‍ग के नसरुल्ला राणा ने 45 रन पर तीन विकेट लिए. जबकि आयुष शुक्‍ला, अतीक इकबाल और एहसान खान को 2-2 सफलता मिली. वहीं यमितम मुर्तजा ने एक विकेट लिया. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG मैच से पहले आई बुरी खबर, टिकट को लेकर मची भगदड़, अलर्ट पर प्लाटून फोर्स, Video

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, 150 की रफ्तार वाला घातक गेंदबाज टीम से बाहर

World Record : अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो को पछाड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share