सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान की टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- इस खिलाड़ी से बचकर रहना

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से सीरीज की शुरुआत होने वाली है जिसको लेकर दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वेस्टइंडीज की टीम यहां भारत के खिलाफ कमजोर नजर आ रही है क्योंकि भारत का घरेलू रिकॉर्ड दमदार है. लेकिन टीम इंडिया को अफ्रीकी जमीन पर मिली हार के बाद खिलाड़ी यहां विंडीज को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. ऐसे में वेस्टइंडीज को दो बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले कप्तान डैरेन सैमी ने टीम इंडिया को चेतावनी दे दी है. वेस्टइंडीज तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारत का दौरा करने के लिए तैयार है. दौरे की शुरुआत तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी. तीनों वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे. पहला वनडे छह फरवरी से शुरू होगा.


पोलार्ड से बचकर रहना
सैमी ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि, वेस्टइंडीज यहां मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. पूर्व कप्तान ने कहा कि, उनका एक खिलाड़ी ऐसा है जो भारत को धूल चटा सकता है. कीरोन पोलार्ड की तारीफ करते हुए पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि, इस खिलाड़ी को भारत में सबसे ज्यादा खेलने का अनुभव है और यही बात पोलार्ड का साथ देती है जिसकी मदद से वो टीम इंडिया को परेशान कर सकते हैं. सैमी ने आगे कहा कि, इंग्लैंड की मौजूदा सीरीज में हमने कुछ नई प्रतिभाओं का पता लगाया है. मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज वहां (भारत) जाकर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है."


भारत अपने घर पर मजबूत
सैमी ने टीम इंडिया को लेकर आगे कहा कि, भारत के पास यहां घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा होगा. टीम के पास पहले से ही कुछ बेहतरीन वनडे ऑलराउंडर्स हैं. बता दें कि पहली बार ऐसा होगा जब फुल टाइम कप्तान के रूप में रोहित शर्मा यहां भारत की कमान संभालेंगे. वहीं वेस्टइंडीज भी उन खिलाड़ियों के साथ आएगा जिन्हें पहले ही टेस्ट किया जा चुका है. इशमें कीमार रूच को वनडे में वापस बुलाया गया. सैमी ने कहा कि, हमें ऐसे गेंदबाज चाहिए जो वनडे और टी20 दोनों में विकेट ले सकें. क्योंकि जब आप भारत में खेलते हैं तो आपको नई गेंद से कमाल दिखाना पड़ता है नहीं तो आपको फिर 300 से ज्यादा का लक्ष्य पीछा करना पड़ेगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share