बड़ी खबर: पाकिस्‍तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी, अमेरिका-वेस्‍टइंडीज को टी20 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. क्रिकेट की सर्वोच्‍च संस्‍थान आईसीसी ने अगले सात साल यानी 2024 से लेकर 2031 तक के लिए बड़े टूर्नामेंट के आयोजन का ब्‍लूप्रिंट जारी कर दिया है. इसके तहत जून 2024 में अमेरिका और वेस्‍टइंडीज मिलकर टी20 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी करेंगे तो फरवरी 2025 में पाकिस्‍तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा. साल 1996 के बाद ये पहली बार होगा जब पाकिस्‍तान में कोई बड़ा वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा. साल 2026 में भारत और श्रीलंका मिलकर पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी करेंगे. अक्‍ टूबर-नवंबर 2027 में नामीबिया, जिम्‍बाब्‍वे और साउथ अफ्रीका मिलकर पुरुष वनडे वर्ल्‍ड कप का आयोजन करेंगे. 

 

इसके बाद साल 2028 में ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड में पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन किया जाएगा. भारत को 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन का मौका दिया गया है. वहीं साल 2030 के टी20 वर्ल्‍ड कप की मेजबानी का अधिकार इंग्‍लैंड, आयरलैंड और स्‍कॉटलैंड को दिया गया है. इसके बाद साल 2031 में भारत और बांग्‍लादेश मिलकर वनडे वर्ल्‍ड कप की मेजबानी करेंगे. 

 

आईसीसी इवेंट की सिलसिलेवार मेजबानी 
2024: टी20 वर्ल्‍ड कप (अमेरिका और वेस्‍टइंडीज)
2025: चैंपियंस ट्रॉफी (पाकिस्‍तान)
2026: टी20 वर्ल्‍ड कप (भारत और श्रीलंका)
2027: वनडे वर्ल्‍ड कप (साउथ अफ्रीका, जिम्‍बाब्‍वे, नामीबिया)
2028: टी20 वर्ल्‍ड कप (ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड)
2029: चैंपियंस ट्रॉफी (भारत)
2030: टी20 वर्ल्‍ड कप (इंग्‍लैंड, आयरलैंड, स्‍कॉटलैंड)
2031: वनडे वर्ल्‍ड कप (भारत और बांग्‍लादेश)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share