बड़ी खबर : फरवरी में इस दिन से रणजी ट्रॉफी का होगा आगाज, जानिए किन शहरों में होंगे मैच

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। भारत की सबसे महत्वपूर्ण घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी को कराने का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले ही ऐलान कर दिया था. उसके अनुसार कहा गया था कि 38 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का पहला चरण फरवरी माह में आईपीएल के आगामी 15वें सीजन की शुरुआत तक खेला जाएगा. जबकि आईपीएल का अंत होने के बाद जून में रणजी ट्रॉफी सीजन 2021-22 के नॉकआउट दौरे होंगे. ऐसे में बीसीसीआई सूत्र ने अब स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए बताया कि रणजी ट्रॉफी का आगाज 16 फरवरी से हो सकता है और पहले चरण का आखिरी मैच 5 मार्च को खेला जाएगा.

 

बीसीसीआई सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा, "हमारी ऑपरेशन टीम ने यह तारीख दी है और हम कम जोखिम वाले राज्य संघ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जहां हम मैचों की मेजबानी कर सकते हैं. इसके शुरुआत की तारीख को अभी 16 फरवरी तय किया गया है लेकिन आधिकारिक मुहर लगना ही बाकी है. हालांकि यह दिन बदल भी सकता है. वहीं वेन्यु के बारे में बात करें तो कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई और कटक में मैच कराए जा सकते हैं." इसके प्रारूप में हालांकि बदलाव किया गया है और चार-चार टीम के आठ ग्रुप होंगे, जिसमें प्लेट समूह में छह टीम होंगी.

 

पिछला सीजन हुआ था रद्द 

बता दें कि 38 टीमों के बीच खेले जाने वाली रणजी ट्रॉफी के 2021-22 सीजन का पहले आयोजन 13 जनवरी से होना था लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग भी 27 मार्च से शुरू हो रही है जिसकी वजह से रणजी ट्रॉफी दो चरण में कराई जाएगी. पिछले सीजन को भी कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था. जिसके चलते खिलाड़ियों को उंनका 50 फीसदी वेतन बोर्ड ने भुगतान के रूप में दिया था. लेकिन इस साल बीसीसीआई हर हाल में रणजी ट्रॉफी का आयोजन कराने के लिए प्रयासरत है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share