मुझे बस ड्राइवर ने भी कहा था...विराट कोहली को आउट करने वाले हिमांशु सांगवान का का बड़ा खुलासा, बताया- मैच शुरू होने से पहले क्या हुआ था

हिमांशु सांगवान ने कहा कि जब हम अपनी बस में ट्रैवल कर रहे थे तब उसके ड्राइवर ने मुझे कोहली को आउट करने का तरीका बताया था और कहा था कि तुम उसे चौथे स्टम्प पर गेंद डालना.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

हिमांशु सांगवान और विराट कोहली

Highlights:

हिमांशु सांगवान ने बड़ा खुलासा किया है

सांगवान ने कहा कि कोहली को आउट करने को लेकर मुझे बस ड्राइवर ने भी टिप्स दिए थे

रेलवे के पेसर हिमांशु सांगवान ने जब से रणजी ट्रॉफी मुकाबले में विराट कोहली का विकेट लिया है, तब से वो सुर्खियों में हैं. सांगवान ने अब ऐसा किस्सा सुनाया है जो मैच से पहले हुआ था. इस दौरान टीम के बस ड्राइवर ने उन्हें कहा था कि आप विराट कोहली को चौथी स्टम्प पर गेंद करना. हिमांशु ने विराट कोहली को रणजी में सिर्फ 6 रन पर आउट कर दिया था. ये उनके करियर के लिए अभी तक का सबसे बड़ा विकेट था क्योंकि इस गेंदबाज ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया था. 

विराट कोहली काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं. कोहली के लिए बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी बेहद ज्यादा बेकार साबित हुई थी और उनका बल्ला एक शतक छोड़ पूरी तरह खामोश रहा था. विराट कोहली इस दौरान पूरी सीरीज में ऑफ स्टम्प की गेंद पर आउट होते रहे. हर बार विराट कोहली ने सोचा कि वो कुछ अलग करेंगे लेकिन जैसे- तैसे गेंदबाजों ने उन्हें अपनी जाल में फंसा लिया. 

इस बीच हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में हिमांशु सांगवान ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने विराट कोहली के विकेट को लेकर अहम बात कही है. हिमांशु ने कहा कि उन्हें विराट कोहली की ताकत के बारे में तो पता था लेकिन वो सिर्फ उनकी कमजोरी पर फोकस कर रहे थे. 

बस ड्राइवर ने मुझे बताया था कोहली को आउट करने का तरीका

हिमांशु ने कहा कि, मैच से पहले ये कहा जा रहा था कि इसमें हिस्सा लेने के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत पहुचंने वाले हैं. हालांकि मुझे ये नहीं पता था कि मैच लाइव भी किया जाएगा. मैं रेलवे की पेस अटैक को लीड कर रहा था. टीम के हर सदस्य ने मुझे कहा कि तुम ही विराट कोहली को आउट करोगे. वहीं जिस बस में हम ट्रैवल कर रहे थे, उसके ड्राइवर ने कहा था कि आपको विराट कोहली चौथे स्टम्प पर गेंद डालनी होगी और वो आउट हो जाएंगे. 

सांगवान ने आगे कहा कि,मुझे खुद पर भरोसा था. मैं सिर्फ अपनी ताकत पर फोकस करना चाहता था. मैंने अपनी ताकत से गेंद डाली और मुझे विकेट मिल गया. बता दें कि कोहली ने 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. हालांकि विराट तो फ्लॉप रहे लेकिन दिल्ली की टीम 19 रन से मुकाबला जीत गई. 

ये भी पढ़ें: 

IND vs ENG: सब्स्टीट्यूट के तौर पर भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में की फील्डिंग, मैच के बाद कोच ने दिया खास मेडल, VIDEO

Champions Trophy 2025: भारत- पाकिस्तान का स्टेडियम में लाइव मैच देखने के लिए इस तरह करना होगा टिकट बुक, यहां जानें पूरा प्रोसेस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share