न्‍यूजीलैंड से हार के बाद पूरी टीम पर बरसे पाकिस्‍तान के नए कप्‍तान सलमान आगा, कहा- हम इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, मगर ...

न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को चौथे टी20 मैच में 115 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

सलमान आगा

Story Highlights:

न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 115 रन से हराया.

पाकिस्‍तान ने सीरीज भी गंवा दी है.

न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को चौथे टी20 मैच में 115 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज भी 3-1 से अपने नाम कर ली है. न्‍यूजीलैंड के 220 रन के जवाब में पाकिस्‍तान टीम 16.2 ओवर में 105 रन पर ही ढेर हो गई. पाकिस्‍तान के धुरंधर बल्लेबाजों ने न्‍यूजीलैंड अटैक के सामने अपने घुटने टेक दिए. सलमान आगा की पाकिस्‍तान टी20 कप्‍तान के रूप में यह पहली सीरीज थी और उन्‍हें अपनी पहली सीरीज में करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद सलमान आगा पूरी टीम पर बरसे और कहा कि दूसरी पारी में गेंद स्विंग और टर्न होती है और पाकिस्‍तान टीम को इसके अनुकूल होना होगा. हार के बाद कीवी टीम की तारीफ करते हुए वह बोले- 

उन्होंने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की.आपको उन्हें श्रेय देना होगा, उन्होंने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने हमें मात दी.

इसके बाद सलमान आगा ने कहा कि- 

वह लोग इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, मगर उन्‍हें परिस्थिति के अनुकूल होना होगा. गेंद स्विंग हो रही थी और साथ ही टर्न भी हो रही थी. दूसरी पारी में ऐसा बहुत होता है, लेकिन हम इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, इसलिए हमें इसके अनुकूल होना होगा और हमें बेहतर होना होगा.दूसरी पारी में जिस तरह से गेंद स्विंग हो रही थी, मुझे लगता है कि यह बहुत ज्यादा थी.हमारा आखिरी मैच (वेलिंगटन) है.हम फिर से एक साथ होंगे और बैठेंगे और देखेंगे कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है और फिर हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए न्‍यूजीलैंड टीम ने फिन एलन की फिफ्टी, कप्‍तान माइकल ब्रेसवेल की नॉटआउट 46 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 220 रन बनाए. जवाब में पाकिस्‍तान टीम कीवी टीम को चुनौती नहीं दे पाई और 16.2 ओवर में 105 रन पर सिमट गई. पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा 44 रन अब्‍बास अफरीदी और 24 रन इरफान खान ने बनाए. उनके अलावा कोई और पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाया.

ये भी पढ़ें-

विराट कोहली नहीं, ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने इस खिलाड़ी को बताया RCB का सबसे खास खिलाड़ी

'मुझे 10 करोड़ रुपये देने का वादा हुआ था लेकिन...', इस भारतीय खिलाड़ी ने मोटी रकम के ऑफर के बाद भी नहीं छोड़ी अपनी फ्रेंचाइज, 4 करोड़ में हो गया रिटेन

बड़ी खबर: मैच के दौरान तमीम इकबाल को आया हार्ट अटैक, एयरलिफ्ट की कोशिश के बाद ले जाया गया अस्‍पताल

CSK vs MI मैच से पहले एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कप्‍तान गायकवाड़ का बड़ा बयान, बोले- मुझे लगता है कि वह...
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share