आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम इंडिया के सभी धुरंधर खिलाड़ी दुबई की सरजमीं पर कदम रख चुके हैं. हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान में खेलेगी. जबकि बाकी सात टीमें पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम में मैच खेलती नजर आएंगे. इस कड़ी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के बीच एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है और इसके लिए उसे सिर्फ दो जीत दर्ज करनी है.
ADVERTISEMENT
भारत के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका
टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का सामना करना है. भारत अगर लीग स्टेज में इन तीन में से दो मैच जीत लेता है तो ना सिर्फ उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है बल्कि उसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा.
भारत के नाम दर्ज 18 जीत
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में टीम इंडिया के नाम अभी 18 मैचों में जीत दर्ज है.अगर टीम इंडिया दो मैच और जीतती है तो वह सबसे अधिक 20 मैच इस टूर्नामेंट में जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. हालांकि टीम इंडिया अभी भी इस मामले में सबसे आगे है और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड व श्रीलंका संयुक्त रूप से विराजमान हैं.
भारत के साथ रेस में शामिल इंग्लैंड
श्रीलंका जहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर है. वहीं इंग्लैंड की टीम को अगर भारत को पछाड़ना है तो उसे फाइनल तक सारे मुकाबले जीतने होंगे. अगर फाइनल इंग्लैंड जीत लेती है तो वह भारत को पछाड़ सकती है. लेकिन भारत को फिर सिर्फ एक मैच जीतना होगा. इंग्लैंड और श्रीलंका के नाम अभी 14-14 जीत जबकि भारत के नाम 18 जीत इस टूर्नामेंट में दर्ज हैं.
12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने उतरेगी टीम इंडिया
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो साल 2013 में पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था. जबकि विराट कोहली की कप्तानी में साल 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-