Champions Trophy 2025 में वर्ल्ड रिकॉर्ड से दो कदम दूर टीम इंडिया, बस करना होगा ये काम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई के मैदान में पहुंच चुकी है और उसे अब वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ दो मैचों में और जीत दर्ज करनी होगी.

Profile

Shubham Pandey

Virat Kohli and Rohit Sharma in frame

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज

टीम इंडिया के नाम दर्ज 18 जीत

भारत के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कप्तान रोहित शर्मा सहित टीम इंडिया के सभी धुरंधर खिलाड़ी दुबई की सरजमीं पर कदम रख चुके हैं. हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान में खेलेगी. जबकि बाकी सात टीमें पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम में मैच खेलती नजर आएंगे. इस कड़ी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के बीच एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है और इसके लिए उसे सिर्फ दो जीत दर्ज करनी है. 

भारत के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका 


टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का सामना करना है. भारत अगर लीग स्टेज में इन तीन में से दो मैच जीत लेता है तो ना सिर्फ उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है बल्कि उसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा. 

भारत के नाम दर्ज 18 जीत 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में टीम इंडिया के नाम अभी 18 मैचों में जीत दर्ज है.अगर टीम इंडिया दो मैच और जीतती है तो वह सबसे अधिक 20 मैच इस टूर्नामेंट में जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. हालांकि टीम इंडिया अभी भी इस मामले में सबसे आगे है और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड व श्रीलंका संयुक्त रूप से विराजमान हैं. 

भारत के साथ रेस में शामिल इंग्लैंड 


श्रीलंका जहां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर है. वहीं इंग्लैंड की टीम को अगर भारत को पछाड़ना है तो उसे फाइनल तक सारे मुकाबले जीतने होंगे. अगर फाइनल इंग्लैंड जीत लेती है तो वह भारत को पछाड़ सकती है. लेकिन भारत को फिर सिर्फ एक मैच जीतना होगा. इंग्लैंड और श्रीलंका के नाम अभी 14-14 जीत जबकि भारत के नाम 18 जीत इस टूर्नामेंट में दर्ज हैं. 

12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने उतरेगी टीम इंडिया 


वहीं टीम इंडिया की बात करें तो साल 2013 में पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था. जबकि विराट कोहली की कप्तानी में साल 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से अपने नाम करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

WPL में थर्ड अंपायर की तीन बड़ी गलती से क्या हारी मुंबई इंडियंस? जानें क्या कहता है रन आउट में ICC का नियम

जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन करेगी? बीसीसीआई सचिव ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share