पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस समेत आईपीएल की छह फ्रेंचाइज 100 गेंदों वाले टूर्नामेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है. फ्रेंचाइजियों ने इंग्लैंड के टूर्नामेंट द हंड्रेड में एंट्री करने के लिए अपना पहला कदम उठा लिया है. आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने द हंड्रेड में टीम खरीदने के लिए बोली सब्मिट कर दी है. टूर्नामेंट में टीम खरीदने के लिए पहले दौर की बोलियां सब्मिट करने की आखिरी तारीख शुक्रवार थी. इससे ज्यादातर आईपीएल फ्रेंचाइज ने अपनी दिलचस्पी दिखाई हैं.
ADVERTISEMENT
क्रिकबज के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में टीमें खरीदने के लिए बोलियां जमा की हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की 100 गेंदों वाले टूर्नामेंट में पूरी दुनिया में काफी सुर्खियां बटोरी है.
आरसीबी और पंंजाब बोली से दूर
रिपोर्ट में अनुसार राजस्थान रॉयल्स के अलावा यूपी वॉरियर्स ने भी बोली पेश की है. यूपी वॉरियर्स महिला प्रीमियर लीग की एक फ्रेंचाइज है. हालांकि इन दो फ्रेंचाइज की बोली सब्मिट करने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने खुद को इससे दूर रखा है.
बोली का पहला राउंड होने की वजह से निवेशकों को तुरंत उस टीम का चयन करने की जरूरत नहीं है, जिसके लिए वो बोली लगाना चाहते हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अनुसार बोली का दूसरा राउंड आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद यानी दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है.
2021 में हुई थी द हंड्रेड की शुरुआत
द हंड्रेड का पहला सीजन साल 2021 में खेला गया था. अब तक इसे चार सीजन खेले जा चुके हैं. मैंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में 8-8 टीमें खेलती है. इस टूर्नामेंट के मैच में दोनों टीमों को 100 गेंदें खेलनी होती है. यानी की एक मैच में कुल मिलाकर 200 गेंदें फेंकी जाती है. जिसमें दोनों टीमें 100-100 गेंदों का सामना करती है.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT