आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2023) के ऑक्शन से पहले अपने आठ प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है. जिसमें बेन स्टोक्स (Ben Stokes), काइल जैमीसन समेत कई बड़े नाम शामिल है. स्टोक्स को पिछले सीजन ही फ्रेंचाइजी ने 16.25 करोड़ में खरीदा था, मगर बीते दिनों ही इंग्लिश ऑलराउंडर ने लीग से हटने का फैसला लिया. रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट में अंबाती रायुडू भी हैं. दरअसल उन्होंने इसी साल मई में भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. चेन्नई के पर्स में करीब 32.1 करोड़ बचे हैं.
ADVERTISEMENT
रिटेन खिलाड़ी: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राजवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीष तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीसा पथिराना.
रिलीज खिलाड़ी: बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायडू, काइल जैमीसन, सिसांडा मगाला, आकाश सिंह, भगत वर्मा, सुभ्रांषु सेनापति.
बीच टूर्नामेंट छोड़ दिया था टीम का साथ
स्टोक्स को चेन्नई ने बड़ी कीमत में खरीदा था, मगर उन्होंने काफी निराश किया. फिटनेस की वजह से वो सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए थे. इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए स्टोक्स ने बीच टूर्नामेंट में ही टीम का साथ छोड़ दिया था. स्टोक्स को रिलीज करने के बाद चेन्नई का पर्स ऑक्शन के लिए भर गया है.
सबसे सफल टीम बनी चेन्नई
आईपीएल 2023 की बात करें तो एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने रोमांचक फाइनल में गुजरात को हराकर 5वां खिताब जीता था. इसी के साथ वो आईपीएल की सबसे सफल टीम बन गई थी. चेन्नई ने धोनी को भी रिटेन किया है. यानी एक बार फिर धोनी पीली जर्सी में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-