IPL 2024, CSK Squad: बेन स्‍टोक्‍स, जैमीसन समेत आठ प्‍लेयर्स को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने किया रिलीज, जानें एमएस धोनी की पूरी सेना

आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने आईपीएल 2024 के ऑक्‍शन से पहले बेन स्‍टोक्‍स समेत अपने आठ प्‍लेयर्स को रिलीज कर दिया है

Profile

किरण सिंह

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का स्‍क्‍वॉड

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का स्‍क्‍वॉड

Highlights:

बेन स्‍टोक्‍स को चेन्‍नई ने किया रिलीज

स्‍टोक्‍स को 16.25 करोड़ में खरीदा था

आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने आईपीएल 2024 (IPL 2023) के ऑक्‍शन से पहले अपने आठ प्‍लेयर्स को रिलीज कर दिया है. जिसमें बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes), काइल जैमीसन समेत कई बड़े नाम शामिल है. स्टोक्‍स को पिछले सीजन ही फ्रेंचाइजी ने 16.25 करोड़ में खरीदा था, मगर बीते दिनों ही इंग्लिश ऑलराउंडर ने लीग से हटने का फैसला लिया. रिलीज प्‍लेयर्स की लिस्ट में अंबाती रायुडू भी हैं. दरअसल उन्‍होंने इसी साल मई में भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया था. चेन्‍नई के पर्स में करीब 32.1 करोड़ बचे हैं.


रिटेन खिलाड़ी: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल, राजवर्धन हंगरगेकर, दीपक चाहर, महीष तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीसा पथिराना.

 

रिलीज खिलाड़ी: बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायडू, काइल जैमीसन, सिसांडा मगाला, आकाश सिंह, भगत वर्मा, सुभ्रांषु सेनापति.

 

बीच टूर्नामेंट छोड़ दिया था टीम का साथ

स्‍टोक्‍स को चेन्‍नई ने बड़ी कीमत में खरीदा था, मगर उन्‍होंने काफी निराश किया. फिटनेस की वजह से वो सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए थे. इसके बाद  इंटरनेशनल क्रिकेट पर ध्‍यान लगाने के लिए स्‍टोक्‍स ने बीच टूर्नामेंट में ही टीम का साथ छोड़ दिया था. स्‍टोक्‍स को रिलीज करने के बाद चेन्‍नई का पर्स  ऑक्‍शन के लिए भर गया है. 


सबसे सफल टीम बनी चेन्‍नई

आईपीएल 2023 की बात करें तो एमएस धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई ने रोमांचक फाइनल में गुजरात को हराकर 5वां खिताब जीता था. इसी के साथ वो आईपीएल की सबसे सफल टीम बन गई थी. चेन्‍नई ने धोनी को भी रिटेन किया है. यानी एक बार फिर धोनी पीली जर्सी में नजर आने वाले हैं. 

 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 Retention: किस फ्रेंचाइजी ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन और कौन हुआ रिलीज, हर टीम की पूरी लिस्ट यहां

Hardik Pandya Retained: हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में नहीं होंगे शामिल, गुजरात टाइटंस ने रिटेन कर सभी अफवाहों पर लगाया ब्रेक

IPL 2024 Retentions: KKR ने जिस खिलाड़ी के लिए किया था IPL इतिहास का सबसे महंगा ट्रेड, उसे एक सीजन बाद ही छोड़ा, पृथ्‍वी शॉ पर भी आया अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share