टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) का चेन्नई से स्पेशल कनेक्शन है. जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है धोनी तब से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. धोनी को चेन्नई में काफी ज्यादा प्यार मिलता है और उन्हें भगवान की तरह पूजते भी हैं. धोनी को प्यार से थाला बुलाते हैं. थाला का मतलब बॉस है. रांची के बाद चेन्नई धोनी का दूसरा घर है. ऐसे में धोनी जैसे ही चेन्नई पहुंचे उनका भव्य स्वागत हुआ.
ADVERTISEMENT
ट्रेलर लॉन्च के लिए पहुंचे चेन्नई
धोनी ने जैसे ही चेन्नई के एयरपोर्ट के बाहर कदम रखा, उनका स्वागत करने के लिए कई सारे फैंस उस जगह मौजूद थे. इस बीच माही का स्वागत फूलों से किया गया. धोनी दरअसल इसलिए चेन्नई पहुंचे हैं क्योंकि वो एक फिल्म प्रड्यूस कर रहे हैं. धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का नाम LGM है. धोनी इसके ट्रेलर लॉन्च के लिए चेन्नई पहुंचे हैं.
धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी भी चेन्नई पहुंची हैं. दोनों के एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही सभी फैंस धोनी-धोनी का नारा लगाने लगे. बता दें कि हाल ही में आईपीएल 2023 में धोनी ने नया इतिहास बनाया था जब उन्होंने अपनी टीम को 5वां आईपीएल खिताब जिताया. धोनी संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाले कप्तान बन चुके हैं. धोनी और रोहित ने 5-5 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था.
आईपीएल जीत रचा था इतिहास
आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर थी. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में चेन्नई ने रवींद्र जडेजा की बेहतरीन पारी की बदौलत खिताब पर कब्जा जमा लिया. हालांकि इस बीच कहा जा रहा था कि धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और माही ने ऐलान किया कि वो अगले सीजन में भी हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली ने याद किया साल 2011 का टेस्ट, द्रविड़ के साथ पोस्ट की फोटो, कहा- कभी नहीं सोचा था...
गलत फोटो ने तोड़ा IPL के मोटे कॉन्ट्रेक्ट का सपना, जाना पड़ा इंग्लैंड, 10 साल बाद पंजाब किंग्स से मिला मौका, 31 साल के खिलाड़ी की रोचक कहानी