Dhruv Jurel : बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी के साथ ध्रुव जुरेल ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है. जुरेल ने इसी साल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति और इशान किशन के बाहर रहने से टेस्ट टीम इंडिया में केएस भरत की जगह शानदार डेब्यू किया था. जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी कीपिंग और बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. लेकिन अब जुरेल ने अपने टेस्ट डेब्यू को याद करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा कही बात का खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
जुरेल ने टेस्ट डेब्यू को किया याद
भारत के लिए अभी तक तीन टेस्ट मैचों में 190 रन बनाने वाले ध्रुव जुरेल ने टेस्ट डेब्यू को याद करते हुए एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मेरा रोहित शर्मा से कई बार आई कांटेक्ट हुआ, लेकिन मैं उनसे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.फिर उन्होंने मुझे बुलाया इधर आ! उन्होंने कहा कि क्या हो गया? सब बढ़िया? तेरे में दम है इसलिए तू आया है, आराम से रह बिंदास. पहली गेंद मारनी है तो मार लेकिन 100 प्रतिशत निश्चित होके मारियो.
जुरेल के अक्षर और अय्यर ने लिए थे मजे
उत्तर प्रदेश से आने वाले ध्रुव जुरेल ने आगे अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर के साथ एक किस्से को याद करते हुए कहा,
मैं नेट्स में रघु भाई के थ्रो डाउन खेल रहा था. तभी मैंने उनके एक थ्रो डाउन पर शानदार ड्राइव लगाई. इसके बाद रघु भाई ने जबरदस्त बाउंसर मारी और गेंद मेरे कंधे में लगी. इस पर मैं अपना कंधा सहलाने लगा तो अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने मेरे पास आकर हाथ मिलाया. मैं हैरान रह गया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. इसके आगे उन्होंने फिर कहा कि वेलकम टू इंडियन क्रिकेट.
ऋषभ पंत की वापसी से जुरेल को जगह मिलना मुश्किल
23 साल के हो चुके ध्रुव जुरेल की बात करें तो अपने टेस्ट मैचों में उन्होंने सबसे अधिक 90 रन की पारी खेली, जबकि पहले शतक से चूक गए थे. अब जुरेल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हालांकि प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सकेंगे. क्योंकि साल 2022 के अंत में हुए भीषण कार एक्सीडेंट के बाद अब पहली बार पंत टेस्ट टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT