'तेरे में दम है लेकिन पहली गेंद मारनी है तो...', ध्रुव जुरेल ने टेस्ट डेब्यू को याद कर रोहित शर्मा से हुई बातचीत का किया खुलासा

Dhruv Jurel : बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टेस्ट टीम इंडिया में चयनित होने वाले ध्रुव जुरेल ने रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच के दौरान ध्रुव जुरेल

टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच के दौरान ध्रुव जुरेल

Highlights:

Dhruv Jurel : ध्रुव जुरेल ने टेस्ट डेब्यू को किया याद

Dhruv Jurel : रोहित शर्मा से हुए बातचीत का किया खुलासा

Dhruv Jurel : बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी के साथ ध्रुव जुरेल ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है. जुरेल ने इसी साल ऋषभ पंत की अनुपस्थिति और इशान किशन के बाहर रहने से टेस्ट टीम इंडिया में केएस भरत की जगह शानदार डेब्यू किया था. जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी कीपिंग और बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. लेकिन अब जुरेल ने अपने टेस्ट डेब्यू को याद करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा कही बात का खुलासा किया है.


जुरेल ने टेस्ट डेब्यू को किया याद

 

भारत के लिए अभी तक तीन टेस्ट मैचों में 190 रन बनाने वाले ध्रुव जुरेल ने टेस्ट डेब्यू को याद करते हुए एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,


मेरा रोहित शर्मा से कई बार आई कांटेक्ट हुआ, लेकिन मैं उनसे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.फिर उन्होंने मुझे बुलाया इधर आ! उन्होंने कहा कि क्या हो गया? सब बढ़िया? तेरे में दम है इसलिए तू आया है, आराम से रह बिंदास. पहली गेंद मारनी है तो मार लेकिन 100 प्रतिशत निश्चित होके मारियो.

 

जुरेल के अक्षर और अय्यर ने लिए थे मजे

 

उत्तर प्रदेश से आने वाले ध्रुव जुरेल ने आगे अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर के साथ एक किस्से को याद करते हुए कहा,

 

मैं नेट्स में रघु भाई के थ्रो डाउन खेल रहा था. तभी मैंने उनके एक थ्रो डाउन पर शानदार ड्राइव लगाई. इसके बाद रघु भाई ने जबरदस्त बाउंसर मारी और गेंद मेरे कंधे में लगी. इस पर मैं अपना कंधा सहलाने लगा तो अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने मेरे पास आकर हाथ मिलाया. मैं हैरान रह गया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. इसके आगे उन्होंने फिर कहा कि वेलकम टू इंडियन क्रिकेट.

 

ऋषभ पंत की वापसी से जुरेल को जगह मिलना मुश्किल


23 साल के हो चुके ध्रुव जुरेल की बात करें तो अपने टेस्ट मैचों में उन्होंने सबसे अधिक 90 रन की पारी खेली, जबकि पहले शतक से चूक गए थे. अब जुरेल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हालांकि प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सकेंगे. क्योंकि साल 2022 के अंत में हुए भीषण कार एक्सीडेंट के बाद अब पहली बार पंत टेस्ट टीम इंडिया में खेलते नजर आएंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बेटे आजम का करियर बर्बाद होता देख पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का दर्द आया बाहर, कहा - सिर्फ एक मैच के बाद उसे...

Babar Azam : बाबर आजम को शाहीन अफरीदी ने अपने जाल में फंसाकर भेजा पवेलियन, शतक के अरमान पर फिरा पानी, देखें VIDEO

अब्दुल समद ने पाकिस्तान के वनडे कप में 25 गेंदों पर जड़ दिए 62 रन, उसामा मीर के ओवर में मचाया कोहराम, जड़े 6 छक्के

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share