रोहित शर्मा ने जून में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने के साथ ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. रोहित, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद तीन दिग्गजों के बिना पहली बार भारतीय टी20 टीम जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरी थी. इसी के साथ टीम इंडिया के एक नए अध्याय की भी शुरुआत हुई.
ADVERTISEMENT
कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव की दी गई थी, जिनकी अगुआई में टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा किया. श्रीलंका के खिलाफ एक यंग टीम मैदान पर उतरी थी. रोहित अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और यंग बल्लेबाज उनसे दो चीजें सीखना चाहते हैं. जिसका खुलासा यशस्वी जायसवाल ने किया. दलीप ट्रॉफी के आगाज से पहले जायसवाल ने रोहित शर्मा को लेकर खुलकर बात की. जायसवाल भारत बी की तरफ से दलीप ट्रॉफी खेलेंगे. इसके आगाज से पहले उन्होंने रोहित को लेकर कहा-
जब भी मैं उनके साथ बल्लेबाजी करने जाता हूं तो यह अविश्वसनीय अनुभव होता है. वो मेरे साथ अपना अनुभव शेयर करते हैं. मुझे लगता है कि जिस तरह से वो खेल को कंट्रोल करते हैं और विकेट को समझते हैं, वो बिल्कुल सटीक होता है. उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है.
जायसवाल ने आगे कहा-
आप उनसे तेज गेंदबाजी या स्पिन के अनुकूल विकेट के हिसाब से अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करने या एक- दो विकेट गिरने पर अपनी बल्लेबाजी बदलने जैसी चीजें सीख सकते हैं.
इंटरनेशनल डेब्यू के बाद खेल में सुधार
जायसवाल का मानना है कि वो अपने खेल को लेकर अब काफी जागरूक हो गए हैं. अब वो बहुत सारे परिदृश्य देख सकते हैं और टीम के लिए अपने खेल को बदल सकते हैं. वो अब परिस्थितियों को और बेहतर तरीके से पढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद उन्होंने काफी कुछ सीखा. जब वो घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे, तो उन्हें कई चीजों के बारे में पता नहीं था. इंटरनेशनल लेवल पर कदम रखने के बाद उनमें संवाद और खेल को पढ़ने की समझ में बहुत सुधार हुआ है.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर शुभमन गिल का बड़ा बयान, बोले- कुछ बदलाव हुए हैं, बाकी खिलाड़ियों...
ADVERTISEMENT