IPL 2024 से पहले 27 साल के ऑलराउंडर का तूफान, 5 चौके और 6 छक्‍के देख दिल्‍ली कैपिटल्‍स को भी हो रहा होगा पछतावा

Aman khan, DY PATIL T20 CUP 2024: दिल्‍ली कैपिटल्‍स के स्‍क्‍वॉड से बाहर किए गए अमन खान ने डीवाई पाटिल टी20 कप में बल्‍ले से कोहराम मचा दिया. उन्‍होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

आईपीएल 2023 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग (दाएं) अमन खान से बात करते हुए

आईपीएल 2023 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग (दाएं) अमन खान से बात करते हुए

Story Highlights:

DY PATIL T20 CUP 2024: डीवाई पाटिल टी20 कप में आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं कई प्‍लेयर्स

Aman khan: अमन खान ने बल्‍ले से मचाया कोहराम

Aman khan, DY PATIL T20 CUP 2024:  आईपीएल 2024 के आगाज में अब मुश्किल से महीनेभर का भी वक्‍त नहीं बचा. लीग की तैयारी में प्‍लेयर्स बिजी हो गए हैं. कुछ प्‍लेयर्स लीग की तैयारी के लिए डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट भी खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में डीवाई पाटिल रेड के 27 साल के ऑलराउंडर ने ऐसी तूफानी बल्‍लेबाजी की, जिसे देख दिल्‍ली कैपिटल्‍स को पछतावा हो रहा होगा.

 

डीवाई पाटिल रेड के सलामी बल्‍लेबाज अमन खान (Aman khan) ने कैनरा बैंक के खिलाफ 45 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्‍कों के दम पर 81 रन ठोक दिए. आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक पहले उनका बल्‍ला गरजा. उन्‍होंने फॉर्म दिखाई, जिस देखकर दिल्‍ली की टीम पछता रही होगी. दरअसल दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2024 के ऑक्‍शन से पहले अमन को रिलीज कर दिया था. उन्‍हें अपने स्‍क्‍वॉड से बाहर कर दिया था. 

 

टीम को जीत नहीं दिला पाए अमन

 

आईपीएल से बाहर होने के बाद अब अमन ने अपनी फॉर्म दिखाई. अमन ने एक विकेट भी लिया. उन्‍होंने 3.2 ओवर में 38 रन  देकर एक विकेट लिया था. इसके बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. उनकी शानदार पारी के दम पर क्रुणाल पंड्या की अगुआई वाली डीवाई पाटिल रेड टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 174 रन बनाए. कैनरा बैंक ने 175 रन के टारगेट को 19.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर हासिल कर लिया.  कैनरा बैंक के लिए भरत ने 38 गेंदों पर 73 रन ठोके.  

 

आईपीएल में अमन का प्रदर्शन

आईपीएल में अमन की बात करें तो पिछले सीजन उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स की तरफ से 11 मैच खेले थे, जिसमें वो 13.75 की औसत से 110 रन ही बना पाए थे. पिछले सीजन उनके बल्‍ले से एक फिफ्टी निकली थी. जिसका नुकसान उन्‍हें इस सीजन के ऑक्‍शन से पहले हुआ और फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें स्‍क्‍वॉड से बाहर कर दिया. जिसके बाद उन्‍हें कोई खरीददार नहीं मिला. 

 

ये भी पढ़ें:

BCCI का बड़ा ऐलान, बढ़ाई जाएगी टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी, एक मैच के मिलेंगे इतने पैसे

Hanuma Vihari: क्या आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर आकर हनुमा विहारी खोलेंगे आंध्र क्रिकेट की पोल, जानें क्या है पूरा मामला

बड़ी खबर: न्यूजीलैंड को WTC चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी ने अचानक लिया क्रिकेट से संन्यास, इस वजह से नहीं मिल पाएगा फेयरवेल मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share