MS Dhoni : IPL 2025 में महेंद्र सिंह धोनी को खेलना चाहिए या नहीं ? CSK के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने दिया जवाब

MS Dhoni : भारत के सबसे सफल कप्तानी में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल 2025 सीजन में खेलने को लेकर चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने जानिए क्या कहा ?

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

आईपीएल 2024 में एक मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल 2024 में एक मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी

Story Highlights:

MS Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी पर सुरेश रैना का बड़ा बयान

MS Dhoni : आईपीएल 2025 में धोनी के खेलने को लेकर कही बड़ी बात

MS Dhoni : भारत के सबसे सफल कप्तानी में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया को एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई.43 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जहां 2020 में संन्यास ले चुके हैं. वहीं आईपीएल के मंच पर उनका जलवा जारी है. धोनी अब सिर्फ साल में एक बार ही क्रिकेट के मैदान में आईपीएल खेलते नजर आते हैं. इस तरह धोनी के आईपीएल 2025 में भी खेलने को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. जिस बीच धोनी के साथ सीएसके के लिए कई साल आईपीएल खेलने वाले सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया.  


सुरेश रैना ने क्या कहा ?

 

धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर सुरेश रैना ने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में कहा,

 

जिस तरह से धोनी ने पिछले साल बल्लेबाजी की है. उसको देखते हुए मैं चाहता हूं कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में भी खेले.ऋतुराज गायकवाड़ को अभी एक साल और लगेगा. उन्होंने जिस तरह से कप्तानी की और बाद में आकर आरसीबी से हार मिली. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्ले और कप्तानी दोनों में अच्छा काम किया है.

 

5243 रन बना चुके हैं धोनी 


वहीं धोनी की बात करें तो वह साल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. धोनी और रोहित दोनों पांच-पांच बार अपनी फ्रेंचाइजी को आईपीएल खिताब जिताने वाले कप्तान बन चुके हैं. हालांकि धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ चुके हैं और उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई है. गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 में से सात मैच जीते और उनकी टीम पांचवें स्थान पर रही थी. धोनी आईपीएल में अभी तक 264 मैचों में 5243 रन बना चुके हैं. 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

दिल में छेद के खुलासे के बाद भारतीय वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को दिया गया ब्रेक, जानें सर्जरी के बाद कितने हुए फिट?

PAK vs BAN : पाकिस्तान को लगा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेद, बारिश ने बिगाड़ा खेल

Jasprit Bumrah : दुनिया के किस बल्लेबाज के आगे गेंदबाजी से डरते हैं जसप्रीत बुमराह? दिया ऐसा बेबाक जवाब कि सभी हो गए हैरान!

T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान, कहा - मेरा वर्कलोड…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share