बीते दिनों इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम थोर्प ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. वो 55 साल के थे. उनकी मौत के एक सप्ताह बाद अब उनके परिवार ने खुलासा किया है कि उन्होंने खुद अपनी जिंदगी को खत्म किया. थोर्प ने सुसाइड किया था. थोर्प की पत्नी अमांडा का कहना है कि वो अवसाद से जूझ रहे थे. अमांडा ने खुलासा किया कि थोर्प ने दो साल पहले भी सुसाइड की कोशिश की थी. थोर्प ने 1993 से 2005 के बीच इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9000 रन बनाए. टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा-
ADVERTISEMENT
वो पत्नी और दो बेटियों से बहुत प्यार करते थे. परिवार भी उनसे बहुत प्यार करता था, मगर थोर्प इसके बावजूद ठीक नहीं पाए. हाल में वो काफी बीमार थे. उन्हें ऐसा लगता था कि उनके बिना हम अच्छे से रहेंगे. इस बात का हमें दुख है कि उन्होंने इस पर ध्यान दिया और अपनी जान ले ली. वो कुछ सालों से डिप्रेशन और एंग्जाइटी से जूझ रहे थे. उन्होंने मई 2022 में भी अपनी जान लेने की कोशिश की थी. उन्हें लंबे समय तक आईसीयू में रहना पड़ा था.
अमांडा ने बताया कि उन्हें उम्मीद दिखने लगी थी कि ग्राहम ठीक हो रहे थे. उन्हें पुराने ग्राहम नजर आने लगे थे, मगर वो डिप्रेशन से नहीं निकल पा रहे थे. ये कई बार काफी गंभीर हो जाती थी. परिवार ने उनका साथ दिया. कई इलाज ट्राई किए गए, मगर कोई भी ट्रीटमेंट काम नहीं आया. उन्होंने आगे कहा कि ग्राहम को मैदान पर मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी के रूप में जाता था, मगर मानसिक बीमारी एक वास्तविक बीमारी है, जो किसी को भी प्रभावित कर सकती है.
ग्राहम थोर्प का करियर
अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक ग्राहम ने टेस्ट क्रिकेट में 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए, जिसमें 16 शतक भी शामिल हैं. उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 82 वनडे भी खेले जिनमें 37.18 की औसत से 2830 रन बनाए. ग्राहम ने 1993 में एशेज सीरीज में शतक बनाकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 1995 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में पर्थ में भी शतक जमाया था. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद वो कोचिंग से जुड़ गए थे.
ये भी पढ़ें: