नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और भाजपा सासंद गौतम गंभीर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. गौतम गंभीर को हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान कमेंट्री करते देखा गया था. गंभीर की हालत फिलहाल ठीक है और उन्होंने सोशल मीडिया पर मैसेज देकर कहा है कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं वो तुरंत अपना टेस्ट करवा लें.
ADVERTISEMENT
गंभीर ने ट्वीट कर दी जानकारी
गौतम गंभीर ने यहां ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि, हल्के लक्षण पाए जाने के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वो सभी अपना टेस्ट करवा लें.
लखनऊ के मंटोर हैं गंभीर
गौतम गंभीर आज कल सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटोर बनाया गया है. गंभीर आईपीएल में केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता चुके हैं. ऐसे में कल ही लखनऊ टीम के नाम का ऐलान किया गया जिसके बाद गंभीर ने कहा कि, वो नहीं चाहते कि लखनऊ सुपर जायंट के लिए कोई ऐसा खिलाड़ी खेले जो टीम इंडिया में खेलने के सपने देख रहा हो.
गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं ऐसे खिलाड़ी टीम में नहीं चाहता जो लखनऊ के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर टीम इंडिया में जगह बनाने का सपना देख रहा हो. अगर कोई खिलाड़ी ऐसी सोच रखता है तो ये फ्रेंचाइजी के साथ बेईमानी होगी. लेकिन अगर आप लखनऊ के लि खेलेंगे और उसके लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आप टीम इंडिया तक पहुंच सकते हैं.’ बता दें कि, केएल राहुल की कप्तानी वाली ये टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम से जानी जाएगी.
ADVERTISEMENT