न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर मुश्किल में फंस गए हैं. गंभीर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद हेड कोच नियुक्त किया गया था, मगर उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हो सकी. टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती, लेकिन फिर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश कर दिया.
ADVERTISEMENT
गंभीर की किस्मत अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के प्रदर्शन पर टिकी है, जहां टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल क्वालीफिकेशन के लिहाज से यह भारत के लिए एक अहम सीरीज है. फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस सीरीज में कम से कम चार टेस्ट जीतने होंगे.
गौतम गंभीर पर गिरेगी गाज
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है तो गौतम गंभीर को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं; रिपोर्ट के अनुसार दौरे पर टीम के खराब प्रदर्शन की स्थिति में बीसीसीआई गंभीर के उन विशेष अधिकार को वापस ले सकती है, जो राहुल द्रविड़ को भी नहीं दिए गए थे.
दरअसल गंभीर को टीम इंडिया के सेलेक्शन मामलों में पूरी छूट दी गई थी, जो बीसीसीआई के नियमों के खिलाफ है, लेकिन बोर्ड ने गंभीर के लिए इसमें छुट दी उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम चयन में अपने इनपुट देने की अनुमति दी थी. बीसीसीआई के नियम के अनुसार कोचों को चयन समिति की बैठकों का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं है.
बीसीसीआई के एक सोर्स के अनुसार-
दौरे की अहमियत को देखते हुए हेड कोच को चयन समिति की मीटिंग में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई थी.
रिपोर्ट के अनुसार गंभीर के खिलाफ कुछ सवाल खड़े किए है. जिसमें मुंबई में स्पिनरों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी के बावजूद एक रैंक टर्नर तैयार करने पर उनका जोर शामिल है. इस बीच मुंबई टेस्ट में मोहम्मद सिराज को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजने और सरफराज खान को नंबर 8 पर भेजने समेत कुछ गलतियों पर भी सवाल उठाए गए है.
ये भी पढ़ें:
- Border-Gavaskar Trophy: केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ घटिया प्रदर्शन के बावजूद जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, ध्रुव जुरेल पर भी आई बड़ी खबर
- ऋषभ पंत को IPL ऑक्शन में 50 करोड़ देने की बात , मुंबई टेस्ट में दो फिफ्टी लगाने के बाद भारतीय स्टार के लिए कहां से उठी बड़ी मांग?
- 'बाबर आजम के बाद रोहित शर्मा-विराट कोहली की भी वही हालत हो गई', टीम इंडिया की हार के बाद स्टार बल्लेबाजों को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान
- भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट करियर का आखिरी मैच बना, टीम इंडिया की हार के बाद चौंकाने वाली खबर