'गौतम गंभीर को अब मैं फोन नहीं करूंगा ', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

Gautam Gambhir : राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता और इसके बाद अब गौतम गंभीर नए हेड कोच बन चुके हैं.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर

Story Highlights:

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर को कोचिंग में भारत ने जीती पहली सीरीज

Gautam Gambhir : गंभीर को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

Gautam Gambhir : राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने जैसे ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इसके साथ ही राहुल द्रविड़ का भारतीय हेड कोच के तौरपर कार्यकाल समाप्त हो गया. द्रविड़ के बाद अब गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. गंभीर की निगरानी में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. इस तरह गंभीर के हेड कोच बनने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा बयान दे दिया.


बासित अली ने क्या कहा ?

 

दरअसल, एक यूट्यूब चैनल पर यूजर ने बासिल अली से पूछा कि क्या आप बता सकते हैं कि पाकिस्तान में अब शोएब अख्तर जैसे गेंदबाज क्यों नहीं आ रहे हैं. क्या आप भी मानते हैं कि मयंक यादव भारत के अगले शोएब अख्तर हैं? बासित अली ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,

 

मेरे ख्याल से इसमें कोई शक नहीं कि मयंक यादव भारत के शोएब अख्तर हैं. मयंक, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज के दौरान सुला देंगे. मयंक के लिए यही दुआ है कि वह जल्दी से फिट हो जाए. मैंने गौतम गंभीर से पूछा था कि मयंक को फिट होने में कितना टाइम लगेगा. गौतम ने इस पर जवाब दिया था कि अभी टाइम लगेगा. लेकिन ये तब की बात है, जब वह हेड कोच नहीं बने थे. मगर अब गंभीर भारत के हेड कोच जैसी बड़ी पोस्ट पर आ चुके हैं तो मैं उन्हें फोन नहीं करूंगा.


मयंक ने रफ़्तार से जीता था दिल 


मयंक यादव की बात करें तो वह उसी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा हैं. जिसके लिए गंभीर ने साल 2022 और 2023 सीजन में मेंटोर की भूमिका निभाई थी. मयंक 2023 आईपीएल सीजन फिट होने के चलते नहीं खेल सके थे लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में जब गंभीर लखनऊ से केकेआर की टीम में गए तो मयंक ने लखनऊ के लिए तेज रफ्तार गेंदों से सबका ध्यान खींचा. मयंक ने इस दौरान आईपीएल में 155 किलोमीटरप्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद भी फेंकी थी. हालांकि 22 साल के मयंक अनफिट होने के चलते फिर अधिक मैच नहीं खेल सके थे. अब सभी फैंस को उम्मीद है कि मयंक जल्द ही अपनी रफ्तार से टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए. 
 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rohan Bopanna Retirement : रोहन बोपन्ना ने ओलिंपिक से ली विदाई, संन्यास का ऐलान करते हुए कहा - 'मैं भारत के लिए आखिरी मैच खेल चुका हूं'

Paris Olympics 2024 में लगातार दूसरे ब्रॉन्‍ज के करीब पहुंची मनु भाकर ने क्‍यों लिया शूटिंग छोड़ने का फैसला?

Paris Olympic 2024 : राहुल द्रविड़ ने भारतीय हॉकी टीम का ओलिंपिक में किया सपोर्ट, सिर्फ तीन शब्दों में दिया जीत का ये ख़ास मैसेज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share