बड़ी खबर: भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे ने बदली टीम, टीम इंडिया के लिए खेल चुका है 16 टेस्ट

भारत के लिए 16 टेस्ट खेल चुके हनुमा विहारी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं और अभी सेलेक्शन के राडार से दूर हैं. वे आगामी सीजन में एमपी के लिए खेलेंगे.

Profile

Shakti Shekhawat

हनुमा विहारी अभी टीम इंडिया से बाहर हैं.

हनुमा विहारी अभी टीम इंडिया से बाहर हैं.

Highlights:

हनुमा विहारी घरेलू क्रिकेट में अब आंध्र की बजाए मध्य प्रदेश के लिए खेलेंगे.

हनुमा विहारी ने पिछले रणजी सीजन में आंध्र की कप्तानी बीच में छोड़ दी थी.

बल्लेबाज हनुमा विहारी ने भारतीय क्रिकेट के घरेलू सीजन से पहले टीम बदल ली है. वे अब मध्य प्रदेश की ओर से खेलते दिखाई देंगे. हनुमा विहारी अभी तक आंध्र की तरफ से खेल रहे थे. लेकिन पिछले सीजन में उनका स्टेट एसोसिएशन से झगड़ा हो गया था. इसके बाद उन्हें हाल ही में नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) मिली थी. अगर कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम छोड़कर दूसरी के लिए खेलना चाहता है तो उसे एनओसी चाहिए होती है. विहारी भारत की ओर से 16 टेस्ट खेल चुके हैं. वे अभी सेलेक्शन के राडार से बाहर हैं.

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि विहारी मध्य प्रदेश टीम से जुड़ गए हैं. MPCA के सेक्रेटरी संजीवा राव के हवाले से लिखा गया है कि एनओसी मिलने क बाद अब वह एमपी की ओर से खेलेंगे. वह पिछले सीजन भी खेलने वाले थे लेकिन कुछ वजहों से आखिरी समय पर हट गए थे.

 

विहारी ने पिछले दिनों ट्वीट कर कहा था कि वह पिछले दो महीने से एनओसी मांग रहे थे लेकिन अब उन्हें इसकी मंजूरी मिली है. उन्होंने चुनावों में आंध्र में तेलुगुदेशम पार्टी के जीतने के बाद आए बदलाव की तरफ इशारा करते हुए लिखा,

 

मैं पिछले दो महीने से एनओसी मांग रहा था, उन्हें चार बार मेल किया. मेरी एनओसी नहीं दी. अब चीजें बदल गईं तो उन्होंने फौरन एनओसी दे दी.

 

विहारी ने लगाए थे राजनीति करने का आरोप

 

विहारी ने 2024 रणजी ट्रॉफी सीजन के बाद आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन पर आरोप लगाए थे कि उन्हें राजनीति का शिकार बनाया गया और कप्तानी छोड़ने को कहा गया. रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश के खिलाफ आंध्र की हार के बाद विहारी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि बंगाल के खिलाफ पहले मैच के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई. इंस्टाग्राम पोस्ट पर विहारी ने लिखा था कि एसीए ने एक स्थानीय नेता के दबाव में ऐसा किया जिसके बेटे ने शिकायत की थी कि कप्तान ने उन्हें डांट लगाई है. वह मैच के दौरान 17वां खिलाड़ी था. इसके बाद आंध्र क्रिकेट ने विहारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. 

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup: डेल स्टेन को अमेरिका में स्टाफ ने सिखाई बॉलिंग, बताया कैसे फेंकते हैं गेंद, Video देख हो जाएंगे लहालोट

IND vs PAK: पाकिस्तानी दिग्गज ने अपनी टीम और बाबर आजम की धज्जियां उड़ाईं, बोले- इन्हें तो ओपनर ही नहीं पता, भारत का पलड़ा भारी

IND vs PAK मैच से ठीक पहले बदला पाकिस्‍तानी टीम का होटल, बाबर आजम की सेना दूसरी जगह शिफ्ट, इस वजह से आईसीसी ने उठाया बड़ा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share