MS Dhoni : 'मैं एमएस धोनी से बात नहीं करता और 10 साल से...', हरभजन सिंह का चौंकाने वाला खुलासा, जानिए क्यों कहा ऐसा ?

MS Dhoni : टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अब किया बड़ा खुलासा.

Profile

Shubham Pandey

हरभजन सिंह और एमएस धोनी

हरभजन सिंह और एमएस धोनी

Highlights:

Harbhajan Singh on MS Dhoni : धोनी के साथ वर्ल्ड चैंपियन बने हरभजन सिंह

Harbhajan Singh on MS Dhoni : हरभजन सिंह का धोनी पर बड़ा खुलासा

Harbhajan Singh on MS Dhoni : 10 सालों से धोनी से नहीं की बात

Harbhajan Singh on MS Dhoni : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को एक नहीं बल्कि तीन-तीन आईसीसी खिताब जिताए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए हरभजन सिंह काफी लंबे समय तक खेले और उनके साथ साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप व 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा भी रहे. लेकिन अब धोनी की कप्तानी में तमाम मैच भारत को जिताने वाले हरभजन सिंह ने बड़ा खुलासा किया और उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों से उनकी महेंद्र सिंह धोनी से कोई बातचीत नहीं हुई है. 


10 साल से धोनी से नहीं हुई बात 


हरभजन सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर न्यूज-18 से बातचीत में कहा, 

नहीं मैं अभी तो धोनी से बात नहीं करता, जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स में था. तब उनसे बात करता था लेकिन इसके अलावा हमने अभी बात नहीं की और अब इस बात को 10 से ज्यादा साल बीत चुके हैं. मेरे पास कोई कारण नहीं है और शायद वो करता हो. हम जब सीएसके में थे तो हमारी बाद सिर्फ मैदान तक ही सीमित रहती थी. उसके बाद ना तो वह मेरे कमरे में आए और ना ही मैं उनके कमरे में गया. 


हरभजन सिंह ने बताया कि वह युवराज सिंह और आशीष नेहरा से रेगुलर बात करते हैं. हरभजन ने कहा, 

मेरे मन में उनके (धोनी) खिलाफ कभी कुछ नहीं रहा. अगर उनको कुछ कहना है तो वह मुझे बता सकते हैं. लेकिन अगर उन्होंने कुछ कहा होता तो वह मुझे बता चुके होते, मैंने उन्हें कभी फोन करने की कोशिश नहीं की, क्योंकि मेरे अंदर काफी जुनून है. मैं सिर्फ उनको ही फोन करता हूं, जो मेरा फोन उठाते हैं. मेरे पास इसके अलावा समय नहीं है. मैं उन लोगों के संपर्क में रहता हूं, जो मेरे दोस्त हैं. एक रिश्ता हमेशा दोनों साइड से लेने और देने से चलता है. अगर मैं सम्मान करता हूं तो वह भी मेरे सम्मान करेंगे. लेकिन अगर मैं एक या दो बार फोन करता हूं और तुम्हारा जवाब नहीं आता तो फिर मैं उतना ही मिलता हूं, जितना जरूरी होता है. 

 

ये भी पढ़ें: 

KL Rahul, IND vs AUS : रोहित शर्मा की जगह एडिलेड टेस्ट मैच में क्या केएल राहुल करेंगे ओपनिंग? खुद जवाब देते हुए कहा - मैं Playing XI में...

'जसप्रीत बुमराह को खरीदने के लिए 520 करोड़ रुपए भी कम पड़ जाएंगे', भारतीय वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने कहा- रोहित शर्मा नहीं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share