World Cup Final से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, चोट के चलते 2 महीनों तक मैदान पर नहीं उतर सकेगा ये दिग्गज : रिपोर्ट

भारतीय टीम 19 नवंबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड कप का फाइनल खेलेगी. इस हाईवोल्‍टेज मैच से पहले टीम इंडिया को बुरी खबर मिली है. हार्दिक पंड्या की वापसी को लेकर बड़ी खबर आई है.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

हार्दिक पंड्या वर्ल्‍ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे

हार्दिक पंड्या वर्ल्‍ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे

Highlights:

हार्दिक पंड्या 2 महीने के लिए और हो सकते हैं मैदान से दूर

वर्ल्‍ड कप के दौरान लगी थी चोट

ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलना मुश्किल

भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड कप (World Cup) फाइनल खेलने की तैयारी कर रही है. 19 नवंबर को दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम पर खिताबी टक्‍कर होगी. इस हाईवोल्‍टेज मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. वर्ल्‍ड कप के लीग स्टेज में  बांग्‍लादेश के खिलाफ चोटिल हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कम से कम 2 महीने और मैदान पर नहीं उतर पाएंगे.  उन्‍हें कम से कम 2 महीने और मैदान से बाहर रहना होगा. 


पंड्या वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबले में गेंद को रोकने के चक्‍कर में चोटिल हो गए थे. उनके टखने में चोट लगी थी, जिससे वजह से वो टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार पंड्या का ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज सीरीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे सीरीज खेलना मुश्किल है.

 

टखने में लगी थी चोट

पंड्या बांग्‍लादेश के खिलाफ सलामी बल्‍लेबाज लिटन दास का शॉट रोकने की कोशिश में अपना बैलेंस गंवा बैठे थे, जिससे उनके टखने में चोट लग  गई थी. उनका अपने पैरों पर खड़ा होना मुश्किल हो गया था. इसके बाद वो रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी गए थे और इसके बाद वो वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए. दो सप्‍ताह पहले पंड्या को  ताकत के साथ नेट्स में गेंदबाजी के लिए कहा गया था. कंडिशनिंग कोच ने उन्‍हें धीरे धीरे स्‍पीड बढ़ाने की सलाह दी थी.  

 

चौथी गेंद पर दर्द

सपोर्ट स्‍टाफ नहीं चाहते थे कि उनके टखने पर ज्‍यादा दबाव पड़े.  शुरुआत की 3 गेंदों में पंड्या को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.  इसके बाद उन्‍होंने अगली गेंद पर स्‍पीड बढ़ाने का फैसला लिया, मगर चौथी गेंद पर उन्‍हें अपने पैर में थोड़ा दर्द महसूस होने लगा. उन्‍होंने सपोर्ट स्‍टाफ को इसके बारे में बताया. इसके बाद एनसीए ने स्‍कैन का एक और राउंड कराने का फैसला लिया. इसके बाद पंड्या ने सोशल मीडिया पर वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद इमोशनल पोस्‍ट लिखा. 

 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share