भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के चलते आईपीएल 2025 सीजन को जहां एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग के 2025 के बाकी मैचों को पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया है और उनके ये मैच कब होंगे इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं है. यानी आईपीएल जहां सप्ताह भर के लिए टला तो पीएसएल के मैच आगे होने की कोई जानकारी नहीं है.
ADVERTISEMENT
रावपिंडी स्टेडियम हुआ क्षतिग्रस्त
पाकिस्तान सुपर लीग की बात करें तो भारत ने आठ मई को जब पाकिस्तान को जवाब देते हुए ड्रोन से अटैक किया तो रावपिंडी स्टेडियम भी क्षतिग्रस्त हो गया था. जिससे वहां पर आठ मई को ही होने वाला कराची किंग्स और पेश्वार जाल्मी का मैच स्थगित कर दिया गया था.
दुबई में भी नहीं होगी पीएसएल
अब पीएसएल 2025 सीजन को लेकर मीडिया में रिपोर्ट्स सामने आई कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे यूएई में शिफ्ट कर सकता है. लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के मैच दुबई में कराने से मना कर दिया. इसके पीछे का कारण सुरक्षा को बताया गया. जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास लीग को स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बात करके PCB ने लिया फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि हमारे प्रधानमंत्री शाहबाद शरीफ से चर्चा करने के बाद ये फैसला लिया गया है कि लीग को अनिश्चित काल समय तक स्थगित कर दिया जाए. पाकिस्तान सुपर लीग की बात करें तो फाइनल सहित उसके सात मैच बाकी हैं. जिसमें तीन लीग स्टेज के मुकाबले और नॉकआउट स्टेज के चार मैच बचे हुए हैं. पीएसएल का आगाज 11 अप्रैल से हुआ और इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाना था. जो कि अब असंभव नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT