चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल पाकिस्तान से क्या दुबई में होगा शिफ्ट? PCB ने दी बड़ी अपडेट

चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा सकता है और अगर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई तो ये बड़ा मुकाबला पाकिस्तान से बाहर दुबई में खेला जा सकता है.

Profile

SportsTak

PCB logo

PCB logo

Highlights:

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी

ICC Champions Trophy 2025 : पसीबी ने फाइनल को लेकर दी बड़ी अपडेट

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान की मेजबानी में अगले 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जहां अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बीच मीडिया में रिपोर्ट सामने आई कि चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा सकता है और अगर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई तो ये बड़ा मुकाबला पाकिस्तान से बाहर दुबई में खेला जा सकता है. इस रिपोर्ट का जवाब अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने दिया और बताया कि इसका फाइनल मुकाबला किसी और देश में नहीं खेला जाएगा. 


चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या आई थी रिपोर्ट ?

दरअसल, टीम इंडिया साल 2008 के एशिया कप से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. साल 2022 के एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी लेकिन इसे भी हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला गया था और टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. यही कारण है कि टीम इंडिया का इस बार भी पाकिस्तान जाना लगभग असंभव माना जा रहा है. जिससे भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच दुबई में खेले जा सकते हैं. इस रिपोर्ट का लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खंडन किया है. 

दुबई में नहीं होगा फाइनल 

पीसीबी के एक अधिकारी ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में कहा, 

सबसे पहली बात तो ऐसी रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है, जिसमें कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल पाकिस्तान से बाहर दुबई में खेला जाएगा. हम ये सुनिश्चित करने के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं कि टूर्नामेंट की सभी तैयारी सही दिशा में हैं. हमें पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान आने वाले समय में एक यादगार इवेंट की मेजबानी करने में सक्षम है.

चैंपियंस ट्रॉफी का कब होगा आगाज ?


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो इसका आगाज अगले साल फरवरी माह में हो सकता है और इसका फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जा सकता है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौरपर शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अपने सभी स्टेडियम्स का नवीनीकरण कर रहा है और वह मेजबानी में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share