IL T20 : पाकिस्तानी बैटर फखर जमां के तूफ़ान में उड़ी मुंबई इंडियंस वाली टीम, 4 छक्के से 67 रन ठोक टीम को दिलाई दमदार जीत

IL T20 : दुबई में जारी इंटरनेशनल लीग टी20 में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां ने 67 रन की तूफानी पारी खेलकर मुंबई की टीम को हारने पर मजबूर कर दिया.

Profile

SportsTak

फखर जमां

फखर जमां

Highlights:

IL T20 : फखर जमां का गरजा बल्ला 

IL T20 : फखर जमां ने ठोके 67 रन

IL T20 : मुंबई की टीम को मिली हार

IL T20 : दुबई में जारी इंटरनेशनल लीग टी20 में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां का बल्ला जमकर गरजा. जिससे मोहम्मद रिजवान वाली पाकिस्तान टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले उनकी फॉर्म देखकर राहत भी मिली होगी. फखर जमां ने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी वाली एमआई अमीरात के खिलाफ पांच चौके और चार छक्के से 67 रन की पारी खेली. जिससे उनकी टीम डेजर्ट वाइपर्स ने 19.1 ओवरों में 161 रन बनाकर पांच विकेट से दमदार जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही डेजर्ट वाइपर्स ने जीत की हैट्रिक लगाई और तीन मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर उनकी टीम टॉप पर चल रही है. जबकि एमआई को तीसरे मैच में पहली हार मिली. 

एमआई ने बनाए थे 159 रन 


दुबई के मैदान में एमआई अमीरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन उनकी शुरुआत सही नहीं रही और 86 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद कीरोन पोलार्ड ने 23 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 36 रन बनाए. जबकि पोलार्ड के अलावा कुसल परेरा ने भी 29 गेंद में पांच चौके से 33 रन की पारी खेली. इस तरह एमआई की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 159 रन का टोटल बनाया. 

फखर जमां का गरजा बल्ला 


डेजर्ट वाइपर्स के लिए ओपनिंग करने आए पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज फखर जमां ने शुरू से ही अटैक किया और बल्ला नहीं रोका. फखर जमां और एलेक्स हेल्स के बीच ओपनिंग में 62 रन की साझेदारी हुई और यहीं से मैच हल्का हो चला था. एलेक्स हेल्स ने 22 गेंद में छह चौके से 34 रन बनाए. जबकि जमां ने 52 गेंद में पांच चौके और चार छक्के से 67 रन की पारी खेली. जिससे डेजर्ट वाइपर्स ने 19.1 ओवरों में 5 विकेट पर 161 रन बनाने के साथ पांच विकेट से मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive : प्रैक्टिस सेशन से अब गायब नहीं रह पाएंगे खिलाड़ी, BCCI ने अब पूरे टाइम मैदान पर...

Exclusive : भारतीय क्रिकेटर्स की मनमानी पर BCCI ने लगाए ब्रेक, डोमेस्टिक क्रिकेट से लेकर फैमिली और सामान समेत जारी की 10 प्वाइंट्स...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share