शाहीन अफरीदी, मथीशा पथिराना, ट्रेंट बोल्ट, मार्क वुड और सौरभ नेत्रवलकर इस T20 लीग से रिलीज, जानिए किन टीमों ने लिया फैसला

इंटरनेशनल लीग टी20 का तीसरा सीजन 11 जनवरी से 9 फरवरी 2025 के बीच खेला जाएगा. इसके मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में होंगे. इस लीग में छह टीमें खेलती हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

शाहीन अफरीदी ILT20 लीग से रिलीज कर दिए गए.

शाहीन अफरीदी ILT20 लीग से रिलीज कर दिए गए.

Highlights:

इंटरनेशनल लीग टी20 में अब 15 सितंबर तक टीमें नए खिलाड़ियों को साइन कर सकेंगी.

इंटरनेशनल लीग टी20 का पिछला सीजन एमआई एमिरेट्स ने जीता था.

इंटरनेशनल लीग टी20 2025 के लिए टीमों ने रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. तीसरे सीजन के लिए छह फ्रेंचाइज ने कुल 69 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, डेविड वॉर्नर और मोहम्मद आमिर उन खिलाड़ियों में से हैं जो रिटेन हुए हैं. वहीं शाहीन अफरीदी, मथीशा पथिराना, ट्रेंट बोल्ट, मार्क वुड और सौरभ नेत्रवलकर को उनकी टीमों से रिलीज कर दिया. डिफेंडिंग चैंपियन एमआई एमिरेट्स ने कप्तान पूरन, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, काइरन पोलार्ड और फजलहक फारूकी को रिटेन किया है. लेकिन न्यूजीलैंड के पेसर बोल्ट रिलीज कर दिए गए.

 

अबूधाबी नाइट राइडर्स ने 11 खिलाड़ी रिटेन किए हैं जिनमें कप्तान नरेन, रसेल के साथ ही डेविड विली, चरिथ असलंका, अली खान और एंड्रिज गस शामिल हैं. डेजर्ट वाइपर्स ने वानिंदु हसरंगा, एलेक्स हेल्स और आजम खान को रिटेन किया लेकिन पाकिस्तानी पेसर शाहीन और श्रीलंका के पथिराना को नहीं रखा. शाहीन पिछले सीजन ही इस लीग से जुड़े थे.

 

दुबई कैपिटल्स ने वॉर्नर के साथ ही रॉवमैन पॉवेल, सैम बिलिंग्स और जेक फ्रेजर मैक्गर्क को अपने साथ रखा है. लेकिन इंग्लैंड के जो रूट और मार्क वुड को अलग कर दिया. गल्फ जायंट्स ने शिमरॉन हेटमायर और कप्तान जेम्स विंस को बनाए रखा है. लेकिन अमेरिका के नेत्रवलकर और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान बाहर कर दिए गए. शारजाह वॉरियर्स की रिटेंशन लिस्ट में कुसल मेंडिस, टॉम कोहलर कैडमोर और जॉनसन चार्ल्स के नाम शामिल हैं.

 

सभी फ्रेंचाइज ने यूएई के दो-दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब टीमें 15 सितंबर नए खिलाड़ियों को साइन कर सकती हैं. इस टी20 लीग का तीसरा सीजन 11 जनवरी से 9 फरवरी के बीच खेला जाएगा. इसके मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में होंगे.

 

ILT20 रिटेंशन लिस्ट

 

अबू धाबी नाइट राइडर्स: आदित्य शेट्टी, अली खान, अलिशान शराफू, आंद्रे रसेल, एंड्रिज गस, चरिथ असलंका, डेविड विली, जो क्लार्क, लॉरी इवांस, माइकल पेपर और सुनील नरेन. 


डेजर्ट वाइपर्स: एडम हॉज, एलेक्स हेल्स, अली नासिर, आजमा खान, बास डी लीड, ल्यूक वुड, माइकल जोन्स, मोहम्मद आमिर, नाथन सॉटर, शेरफेन रदरफॉर्ड, तनीष सूरी और वानिंदु हसारंगा.


दुबई कैपिटल्स: दासुन शनाका, डेविड वॉर्नर, दुष्मंता चमीरा, हैदर अली, राजा आकिफ, रॉवमैन पॉवेल, सैम बिलिंग्स, सिकंदर रजा, जहीर खान, जेक फ्रेजर मैक्गर्क और ऑली स्टोन.


गल्फ जायंट्स: अयान अफजल खान, ब्लेसिंग मुजरबानी, क्रिस जॉर्डन, दीपेंद्र सिंह ऐरे, गेरहार्ड इरेस्मस, जैमी ऑवर्टन, जेम्स विंस, जैमी स्मिथ, जॉर्डन कॉक्स, मोहम्मद जोहैब जुबैर, रेहान अहमद, रिचर्ड ग्लीसन और शिमरॉन हेटमायर.


एमआई एमिरेट्स: अकील हुसैन, आंद्रे फ्लेचर, डेनियल मूसली, ड्वेन ब्रावो, फजलहक फारूकी, जॉर्डन थॉम्पसन, काइरन पोलार्ड, कुसल परेरा, मोहम्मद रोहिद खान, मोहम्मद वसीम, निकोलस पूरन, नोस्ठुश केनजिगे, विजयकांत व्यासकांत और वकार सलामखिल.


शारजाह वॉरियर्स: दिलशान मदुशंका, जॉनसन चार्ल्स, जुनैद सिद्दीकी, मोहम्मद जवादुल्लाह, कुसल मेंडिस, ल्यूक वेल्स, पीटर हेजुगुलु और टॉम कोहलर केडमोर.

 

ये भी पढे़ं

IND vs AFG : 'सिर पर कफन बांधकर खेलता है', ऋषभ पंत को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने ये क्या कह डाला?

T20 World Cup 2024 : रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने दिया बेबाक बयान, कहा - उनके जल्दी आउट होने से…

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, 17 साल बाद T20 World Cup में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया कमाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share