ILT20: नाइट राइडर्स को सात विकेट से पीट टूर्नामेंट से बाहर होने से बची जायंट्स की टीम, प्‍लेऑफ की रेस में उम्‍मीद बरकरार

गल्‍फ जायंट्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर इंटरनेशनल लीग टी20 में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखा है. नाइट राइडर्स पर जीत के साथ ही प्‍लेऑफ की रेस में जायंट्स की टीम बनी हुई है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

गल्‍फ जायंट्स की टीम

Highlights:

गल्‍फ जायंट्स की अबू धाबी नाइट राइडर्स पर सात विकेट से जीत.

जायंट्स 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंची.

गल्‍फ जायंट्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर इंटरनेशनल लीग टी20 में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखा है. नाइट राइडर्स पर  जीत के साथ ही प्‍लेऑफ की रेस में जायंट्स की टीम बनी हुई है. 10 मैचों में ये जायंट्स की चौथी जीत है और कुल 8 अंकों के साथ वह तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. डेजर्ट वाइपर्स14 अंकों के साथ पहले ही प्‍लेऑफ में जगह बना चुकी है. जबकि MI अमीरात 10 पॉइंट के साथ दूसरे स्‍थान पर है. शारजाह वॉरियर्स 9 मैचों में 8 अंकों के साथ चौथे और दुबई कैपिटल्‍स 8 मैचों में 8 अंक के साथ 5वें स्‍थान पर है. जबकि नाइट राइडर्स 9 मैचों में छह अंक के साथ सबसे आखिरी स्‍थान पर है.

नेट रनरेट बेहतर होने के बाद जायंट्स की टीम वॉरियर्स और कैपिटल्‍स के आगे है, मगर वॉरियर्स  को अभी एक मैच और कैपिटल्‍स को दो मैच और खेलने है. ऐसे में जायंट्स को दुआ करनी होगी कि उन मैचों का परिणाम उसके पक्ष में आए. जायंट्स को लीग में अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने के लिए हर हाल में नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत की जरूरत थी और जायंट्स के गेंदबाजों ने कमाल भी कर दिया.

जायंट्स के गेंदबाजों का कमाल

जायंट्स के गेंदबाजों ने पहले बैटिंग करने उतरी नाइट राइडर्स को 20 ओवर  में सात विकेट पर 123 रन पर ही रोक दिया. नाइट राइडर्स के लिए सबसे जयादा 41 रन डेविड विली ने बनाए. उन्‍होंने 29 गेंदों पर 41 रन बनाए. इस दौरान उन्‍होंने एक चौका और चार छक्‍के लगाए. उनके अलावा कप्‍तान सुनील नरेन ने 13 गेंदों में नॉटआउट 21 रन बना. जायंट्स के गेंदबाज मार्क एडायर और क्रिस जॉर्डन ने दो दो विकेट लिए. जबकि डेनिसल वॉरेल, ब्‍लेसिंग मुजरबानी और टॉम कुरेन को एक-एक सफल‍ता मिली.

नाइट राइडर्स के दिए 124 रन के टार्गेट को जायंट्स ने गेरहार्ड इरास्मस और टॉम कुरेन की शानदार बैटिंग की बदौलत 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. गेरहार्ड ने 51 गेंदों में 47 रन बनाए. जिसमें छह चौके और एक छक्‍का लगाया. जबकि  कुरेन ने 35 गेंदों में नॉटआउट 38 रन बनाए. 
 

ये भी पढ़ें- 

तिलक वर्मा के चलते परिवार ने आधी रात कोच को कर दिया था फोन, IND vs ENG मैच से पहले जानें भारतीय बल्‍लेबाज के बारे में दिलचस्‍प किस्‍सा

आर अश्विन का रिटायरमेंट पर खुलासा, कहा- उन्होंने मुझे अभी बाहर निकाल दिया, वह मुझसे...

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs PAK मैच से पहले गौतम गंभीर का पाकिस्‍तान की धड़कनों को तेज कर देने वाला बयान, बोले- हमारा मकसद ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share