IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव का दंग कर देने वाला सबसे बड़ा बयान, टीम इंडिया के फ्लॉप टॉप ऑर्डर पर बोले- मैं यही चाहता था, वो लोग...

बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत ने 221 रन बनाए, मगर इस बड़े स्‍कोर में भारतीय टॉप ऑर्डर अपना योगदान नहीं दे पाए.

Profile

किरण सिंह

आउट होने के बाद पवैलियन लौटते सूर्यकुमार यादव

आउट होने के बाद पवैलियन लौटते सूर्यकुमार यादव

Highlights:

बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरा टी20 मैच भारत ने 86 रन से जीता

दूसरे टी20 मैच में फ्लॉप रहा भारत का बैटिंग टॉप ऑर्डर

टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में बांग्‍लादेश को 86 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत सीरीज में 2-0 आगे हो गया है. सूर्यकुमार यादव की टीम ने दिल्‍ली में खेले गए दूसरे मुकाबले में बांग्‍लादेश को 222 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में मेहमान टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना पाई. इस मुकाबले में भारत ने बड़ा स्‍कोर खड़ा किया, मगर टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा. संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और कप्‍तान सूर्या का बल्‍ला नहीं चल पाया.

एक समय भारत का स्‍कोर 5.3 ओवर में तीन विकेट पर 41 रन था, मगर इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने तूफानी फिफ्टी ठोककर भारतीय पारी को ना सिर्फ संभाला, बल्कि बड़े स्‍कोर की तरफ भी लेकर गए. उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने भी 19 गेंदों पर 32 रन का योगदान दिया. टीम इंडिया की इस जीत के बाद कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने दंग कर देने वाला बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने इस मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर के फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर जो कहा, वो फैंस को हैरान कर देने वाला है.

सूर्या ने जीत के बाद 41 रन के भीतर तीन विकेट गिरने वाली स्थिति पर कहा- 

मैं यही सिचुएशन चाहता था और मिडिल ऑर्डर को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता था कि वे लोग कैसे खेलते हैं. मैसेज साफ था कि नेट्स और फ्रेंचाइज क्रिकेट में जो करते हैं, वही करें. 

दूसरे टी20 में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए. जबकि सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा और रियान पराग ने दो- दो ओवर किए. कई गेंदबाजों के इस्‍तेमाल करने को लेकर सूर्या का कहना है कि वो देखना चाहते थे कि अलग- अलग गेंदबाज क्‍या कर सकते हैं. उन्‍होंने कहा- 

मैं देखना चाहता था कि अलग-अलग गेंदबाज क्या कर सकते हैं, खासकर उन मैचों में जहां हम 170-175 रन डिफेंड कर रहे हैं. इसलिए हार्दिक पंड्या के बिना कई गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. यह नितीश का दिन था. इसलिए उन्‍हें मौका देना चाहता था. 

नितीश ने दूसरे टी20 मैच में  34 गेंदों में 74 रन बनाए और 23 रन पर दो विकेट भी लिए. वो प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share