India Schedule 2022: IPL के बाद भी पूरे साल होगा क्रिकेट का फुल धमाका, देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

साल 2022 में भारतीय टीम काफी व्यस्त रहने वाली हैं. टीम जून से खेलना शुरू करेगी और साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर तक उसके पास फुर्सत का समय नहीं है. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईपीएल पूरा हो चुका है. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के सीरीज भी अब फिर से देखने को मिलेंगी. भारत ने आखिरी बार इंटरनेशनल सीरीज मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. इसके बाद करीब दो महीने तक आईपीएल की धूम मची रही. अब एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट के मुकाबले देखने को मिलेंगे. साल 2022 में भारतीय टीम काफी व्यस्त रहने वाली हैं. टीम जून से खेलना शुरू करेगी और साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर तक उसके पास फुर्सत का समय नहीं है. उसे लगातार अलग-अलग टीमों से खेलना है. इस दौरान भारत जहां अपनी जमीन पर भी खेलेगा तो विदेशी दौरे भी करेगा.


इस साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. इससे पहले और इसके बाद भी लगातार टीम इंडिया बिजी रहेगी. इस साल ज्यादा जोर टी20 खेलने पर ही रहेगा. टेस्ट काफी कम खेलने हैं. तो कैसा है टीम इंडिया का कार्यक्रम-


भारत का आगामी शेड्यूल इस तरह है-


जून 2022


भारत-दक्षिण अफ्रीका 5 मैच की टी20 सीरीज


पहला टी20 - 9 जून (दिल्ली)

दूसरा टी20 - 12 जून (कटक)

तीसरा टी20 - 14 जून (विशाखापटनम)

चौथा टी20 - 17 जून (राजकोट)

पांचवा टी20 - 19 जून (बेंगलुरु)


भारत का दो टी20 मैच का आयरलैंड दौरा


पहला टी20 - 26 जून (मालाहाइड)

दूसरा टी20 - 28 जून (मालाहाइड)


जुलाई 2022


भारत इंग्लैंड का इकलौता टेस्ट


1-5 जुलाई (बर्मिंघम)


भारत इंग्लैंड 3 टी20 की सीरीज


पहला टी20 - 7 जुलाई (साउथैंप्टन)

दूसरा टी20 - 9 जुलाई (बर्मिंघम)

तीसरा टी20 - 10 जुलाई (नॉटिंघम)


भारत इंग्लैंड 3 वनडे की सीरीज


पहला वनडे - 12 जुलाई (द ओवल)

दूसरा वनडे - 14 जुलाई (लॉर्ड्स)

तीसरा वनडे - 17 जुलाई (मैनचेस्टर)


भारत वेस्ट इंडीज 3 वनडे की सीरीज


पहला वनडे - 22 जुलाई (ट्रिनिडाड)

दूसरा वनडे - 24 जुलाई (ट्रिनिडाड)

तीसरा वनडे - 27 जुलाई (ट्रिनिडाड)


भारत वेस्ट इंडीज 5 टी20 की सीरीज


पहला टी20 - 29 जुलाई (ट्रिनिडाड)

दूसरा टी20 - 1 अगस्त (सेंट किट्स एंड नेविस)

तीसरा टी20 - 2 अगस्त (सेंट किट्स एंड नेविस)

चौथा टी20 - 6 अगस्त (फ्लोरिडा)

पांचवां टी20 - 7 अगस्त (फ्लोरिडा)


एशिया कप 2022 (अगस्त-सितंबर)


24 अगस्त से प्रस्तावित.


सितंबर


भारत-ऑस्ट्रेलिया 3 टी20 मैच की सीरीज


टी20 वर्ल्ड कप (17 अक्टूबर-14 नवंबर)


भारत-पाकिस्तान 23 अक्टूबर (मेलबर्न)

भारत-टीम का ऐलान बाकी 27 अक्टूबर (सिडनी)

भारत-साउथ अफ्रीका 30 अक्टूबर (पर्थ)

भारत-बांग्लादेश 2 नवंबर (एडिलेड)

भारत-टीम का ऐलान बाकी 6 नवंबर (मेलबर्न) 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share