आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरान भारत की 19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर होगी, जहां वे इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के साथ टेस्स्ट और वनडे सीरीज सीरीज खेलेगी. दो मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए गुरुवार को बीसीसीआई ने भारत की अंडर 19 टीम का ऐलान कर दिया है. आयुष म्हात्रे को भारतीय अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि वैभव सूर्यवंशी को भी इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स से होंगे अलग? तूफानी बल्लेबाज के पोस्ट ने मचाई खलबली
भारतीय अंडर 19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
भारत और इंग्लैंड दोनों की अंडर 19 टीमों के बीच 24 जून से 23 जुलाई के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे में 50 ओवर का एक अभ्यास मैच, इसके बाद पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. नमन पुष्पक, दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल स्टैंडबाय प्लेयर्स हैं.
वैभव और आयुष का आईपीएल में प्रदर्शन
16 सदस्यीय स्क्वॉड में 17 साल के आयुष म्हात्रे और 14 साल वैभव सूर्यवंशी को शामिल किया गया. दोनों ने ही आईपीएल 2025 में काफी प्रभावित किया. हालांकि दोनों की टीमों का सफर टूर्नामेंट में लीग स्टेज में ही खत्म हो गया है. वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए सात पारियों में 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे. वह आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने अपने डेब्यू में पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया था. इसके बाद उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी लगाकर कोहराम मचा दिया था.
वहीं म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए छह पारियों में 206 रन बनाए थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 48 गेंदों में 94 रन बनाए थे. आईपीएल के शुरुआत में तो म्हात्रे और सूर्यवंशी दोनों ही खेलने की रेस में नहीं थे. दोनों को अपने-अपने कप्तानों के चोटिल होने के कारण मौका मिला. सूर्यवंशी को राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने पर मौका मिला. वहीं म्हात्रे को चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह चेन्नई की टीम में शामिल किया.
बलबर्नी-मैकार्थी ने आयरलैंड को दिलाई सबसे बड़ी जीत, पहले वनडे में किया वेस्टइंडीज का हाल बेहाल
ADVERTISEMENT