World Cup हार के बाद टीम इंडिया के पहले मैच पर खतरा, क्‍या IND vs AUS के बीच पहला टी20 मुकाबला हो पाएगा?

वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद टी20 सीरीज में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम आमने सामने होगी. दोनों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी में यंग टीम इंडिया ऑस्‍ट्रे्लिया के खिलाफ  मैदान पर उतरेगी

सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी में यंग टीम इंडिया ऑस्‍ट्रे्लिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच

पहले मैच में बारिश की आशंका

टॉस में हो सकती है देरी

वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों हार के बाद टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलने गुरुवार को मैदान पर उतरेगी. सामने ऑस्‍ट्रेलिया की चुनौती है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) की टीम वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद पहली बार आमने सामने  हो रही  है. फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था. 

 

फाइनल के बाद अब दोनों के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, मगर इस सीरीज के पहले मुकाबले पर खतरा मंडरा रहा है. दरअसल दोनों के बीच पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा और विशाखापत्तनम में बारिश की आशंका है.  खराब मौसम के कारण मैच शुरू होने में देरी हो सकती है.  शाम 5 बजे के आसपास बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में टॉस में देरी की आशंका है, मगर मैच धुलने के चांस नहीं है. 

 

टॉस से पहले बारिश की आशंका

एक्‍यूवेदर के अनुसार तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है और 60 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 6.30 बजे होगा. दोनों टीमें इस सीरीज से अपने टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी की शुरुआत करेगी. जो अगले साल जून में खेला  जाएगा. 

 

यंग टीम टकराने के लिए तैयार

सूर्यकुमार यादव की अगुआई में यंग टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन,  यशस्‍वी जायसवाल, तिलक वर्मा सहित कई यंग प्‍लेयर ऑस्‍ट्रेलिया से टकराएंगे.  सूर्यकुमार, इशान, प्रसिद्ध कृष्‍णा वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड का हिस्‍सा थे. प्रसिद्ध कृष्‍णा की वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में एंट्री हार्दिक पंड्या के रिप्‍लेसमेंट के रूप में हुई थी. जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर: रोहित शर्मा-विराट कोहली ने मांगा एक महीने का रेस्ट, साउथ अफ्रीका दौरे पर इस सीरीज से रहेंगे दूर!

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के 3 साल में 9वें और इस साल चौथे कप्तान, अब ऑस्ट्रेलिया को देंगे टक्कर

हारिस रऊफ से नाराज हुआ पाकिस्तान बोर्ड, कॉन्ट्रेक्ट में होगा डिमोशन, बिग बैश खेलना भी मुश्किल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share