बड़ी खबर : भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर पाक बोर्ड ने चेताया, कहा - 2023 में हमारी टीम...

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें जहां इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले के लिए तैयारियों में व्यस्त है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें जहां इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले के लिए तैयारियों में व्यस्त है. वहीं इन दोनों देशों के बोर्ड अब आमने-सामने आ गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई सचवि जय शाह के उस बयान का जवाब दिया है. जिस पर उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया अगले साल 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान बोर्ड ने कहा है की अगर ऐसा है तो वह भी भविष्य में अगले साल भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप में खुद के आने का बॉयकाट करेंगे.

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी बयान में कहा, "पाकिस्तान बोर्ड बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष  जय शाह के बयान से काफी निराश है. उन्होंने अगले साल 2023 एशिया कप के लिए बिना किसी विचार विमर्श के कह दिया कि भारत हमारे मुल्क पाकिस्तान दौरे पर नहीं आएगा. इस टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यु पर कराया जाएगा. इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और इससे आने वाले भविष्य में कई बड़ी चीजें देखने को मिल सकती है."

 

भारत में वर्ल्ड कप का करेंगे बॉयकाट 
पाक बोर्ड ने अपने बयान में आगे कहा, "जय शाह ने बिना किसी एशियाई संघ के सदस्यों से विचार विमर्श से इतना बड़ा फैसला सुना दिया. अगर पाकिस्तान में एशिया कप 2023 खेलने भारत नहीं आता है तो इसका असर अगले साल 2023 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पर पड़ेगा. जिसमें पाकिस्तान टीम भी भारत दौरे पर नहीं जा सकती है. इसके अलावा साल 2024 से लेकर 2031 तक जितने भी आईसीसी इवेंट भारत में होंगे पाकिस्तान उसका भी बॉयकाट करेगा."

 

पाक बोर्ड ने अंत में कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अभी तक अगले साल एशिया कप 2023 के लिए कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. हम अनुरोध करते हैं कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल की तत्काल प्रभाव से मीटिंग बुलाई जाए और इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श किया जाए."

 

गौरतलब है कि जय शाह ने 18 अक्टूबर को बीसीसीआई एजीएम की बैठक के बाद भारत के अगले साल 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाने की बात कही थी. जय शाह ने क्रिकबज से बातचीत में कहा था कि हमने फैसला कर लिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. न्यूट्रल वेन्यु पर बातचीत की जाएगी और हमने फैसला कर लिया है कि हम न्यूट्रल वेन्यु पर ही एशिया कप खेलेंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share