Champions Trophy 2025: 'इंडिया नहीं आना चाहता तो हम उनके बिना ही खेलेंगे', पाकिस्तान के हसन अली ने दी भारतीय टीम को गीदड़ भभकी

भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर कोई भी फैसला सामने नहीं आया है. पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने भारतीय टीम को गीदड़ भभकी दे दी है. उनका कहना है कि अगर भारत नहीं आता है तो हम उनके बिना ही खेलेंगे. 

Profile

Shrey Arya

टीम इंडिया और हसन अली

टीम इंडिया और हसन अली

Highlights:

हसन अली ने टीम इंडिया को दी गीदड़ भभकी

हसन अली ने कहा भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए तैयार है. टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और 9 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाना है. लेकिन अभी तक भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर कोई भी फैसला सामने नहीं आया है. अगर भारत पाकिस्तान जाने के लिए सहमत नहीं होता है, तो इस बात की संभावना है कि टूर्नामेंट को कहीं और कराया जा सकता है. जिसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने एक टीवी शो के जरिए भारतीय टीम को गीदड़ भभकी दे दी है. उनका कहना है कि अगर भारत नहीं आता है तो हम उनके बिना ही खेलेंगे.

 

भारत के बिना खेलेगा पाकिस्तान

 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा कि अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान में आयोजित करने का फैसला करता है, तो वह भारत की भागीदारी की परवाह किए बिना खेलेंगे. समा टीवी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,

 

अगर हम वहां खेलने जा रहे हैं, तो उन्हें भी पाकिस्तान आना चाहिए. बहुत से लोगों ने अनगिनत बार कहा है कि खेलों को राजनीति से दूर रहना चाहिए. लेकिन अगर आप इसे दूसरे नज़रिए से देखें, तो कई भारतीय खिलाड़ियों ने इंटरव्यू में कहा है कि वे पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं. तो, इसका मतलब यह नहीं है कि टीम नहीं आना चाहती. वे निश्चित रूप से आना चाहते हैं. लेकिन जाहिर है, उनके पास विचार करने के लिए अपनी नीतियां, देश और बोर्ड हैं.

 

हसन अली का मानना है कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होना चाहिए. उनके अनुसार अगर भारत इसमें भाग नहीं लेता तो इसका मतलब यह कि क्रिकेट खत्म हो गया. उन्होंने आगे कहा,

 

जैसा कि पीसीबी चेयरमैन पहले ही कह चुके हैं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होने वाली है, तो यह पाकिस्तान में ही होगी. अगर भारत नहीं आना चाहता है, तो हम उनके बिना खेलेंगे. क्रिकेट पाकिस्तान में खेला जाना चाहिए और अगर भारत भाग नहीं लेना चाहता है. तो इसका मतलब यह नहीं है कि क्रिकेट खत्म हो गया है. भारत के अलावा कई अन्य टीमें भी हैं.

 

बता दें कि भारत की ओर से पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने की कोई पुख्ता जानकारी नहीं हैं. भारत ने आखिरी बार जुलाई 2008 में एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. पिछले 16 वर्षों में पाकिस्तान ने भी साल 2012-13 की द्विपक्षीय सीरीज के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप 2016 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा किया है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

MLC 2024: 8 चौके, 6 छक्‍के, फिन एलेन ने 30 गेंदों पर बवाल काट सैन फ्रांसिस्‍को को क्‍वालीफायर में पहुंचाया, इस टीम से होगा फाइनल के लिए मुकाबला

भारतीय महिला टीम का पूर्व कोच बनेगा टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच, गौतम गंभीर के साथ करेंगे श्रीलंका का दौरा!

पेरिस पहुंचते ही तीरंदाजी टीम को तगड़ा झटका, भारत लौटेंगे कोच, ओलिंपिक के आगाज से पहले लिया पद छोड़ने का फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share