मैच फिक्सिंग में फंसे भारतीय टीम मालिक, देश छोड़ने पर लगा बैन, पंजाब के मैनेजर को भी हो सकती है 10 साल की जेल

Legends Cricket Trophy: लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी की एक टीम के मालिक भारत के योनी पटेल मैच फिक्सिंग में फंस गए हैं. अदालत ने पटेल की जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी

Profile

किरण सिंह

लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में मैच फिक्सिंग का साया

लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में मैच फिक्सिंग का साया

Highlights:

Legends Cricket Trophy: भारतीय टीम मालिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप

Legends Cricket Trophy: कैंडी स्वैम्प आर्मी टीम के मालिक हैं योनी पटेल

क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का साया फिर मंडराने लगा है और इसमें भारतीय टीम मालिक का नाम सामने आने से खलबली मच गई है. कोलंबो मजिस्ट्रेट अदालत के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि अनधिकृत लीजेंड्स क्रिकेट लीग में एक टीम के मालिक भारत के योनी पटेल पर हमवतन पी आकाश के साथ मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. अधिकारी ने अनुसार पिछले शुक्रवार को अदालत ने पटेल की जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी. इतना ही नहीं दोनों पर लगाया गया यात्रा प्रतिबंध एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया. दोनों अब छोड़कर नहीं जा सकते. 

 

दोनों भारतीयों पर आरोप है कि उन्‍होंने 8 से 19 मार्च के बीच कैंडी के पाल्लेकेले स्‍टेडियम में खेले गए लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में मैच फिक्स करने की कोशिश की थी. इस लीग के फाइनल में राजस्थान किंग्स ने न्यूयॉर्क सुपर स्ट्राइकर्स को हराया था. इस लीग में पटेल कैंडी स्वैम्प आर्मी टीम के मालिक हैं. अधिकारियों के अनुसार मामले के आगे बढ़ने के साथ पंजाब रॉयल्स के मैनेजर आकाश पर भी आरोप तय किए जाएंगे. 

 

खराब प्रदर्शन करने के लिए संपर्क करने की कोशिश

श्रीलंका के पूर्व वनडे कप्तान और मौजूदा नेशनल सेलेक्‍टर के अध्यक्ष उपुल थरंगा और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी नील ब्रूम ने खेल मंत्रालय की विशेष जांच इकाई से दोनों भारतीय द्वारा मैचों को फिक्स करने के लिए खराब प्रदर्शन करने के लिए संपर्क करने की शिकायत की थी. इसके बाद अदालत ने पटेल और आकाश के जांच पूरी होने तक देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया.

 

10 साल की हो सकती जेल

श्रीलंका ने साल में 2019 में मैच फिक्सिंग के खिलाफ कानून पारित किया था और वो खेल में मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार को अपराध की सूची में डालने वाला पहला साउथ एशियाई देश बन गया था. मैच फिक्सिंग में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को 10 साल तक की जेल हो सकती है और जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. ऐसे में दोनों भारतीयों पर जेल जाने  का खतरा मंडरा रहा है. 

 

ये भी पढ़ें:

CSK vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सबसे शानदार गेंदबाजी के बावजूद रवींद्र जडेजा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के तीसरे गेंदबाज बने

CSK vs LSG: मार्कस स्टोइनिस के हाहाकारी शतक ने तोड़ा चेन्नई का घमंड, रिकॉर्ड रन चेज कर लखनऊ को दिलाई 6 विकेट से जीत, दुबे- गायकवाड़ की पारी बेकार

IPL 2024: कुलदीप यादव का KKR में रहते हुए परफॉर्मेंस खराब होने पर बड़ा बयान, कहा- उस टीम में मुझे गाइडेंस की जरूरत थी, मगर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share