CSK, IPL 2024: आईपीएल 2024 के आगाज में मुश्किल से तीन बचे है. 22 मार्च से शुरू होने वाले 17वें सीजन का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के आगाज से ठीक पहले एमएस धोनी के गेंदबाज ने चमत्कार कर दिया. जिस गेंदबाज को बीते दिन स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. बीते दिन जिसके आईपीएल खेलने पर तलवार लटकने लगी थी, वो मंगलवार को एयरपोर्ट पर नजर आया और वो भी पूरी तरह से फिट.
ADVERTISEMENT
मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) बीते दिन श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे. उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर लेना पड़ा था. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें एंबुलेंस से हॉस्पिटल भी ले जाया था. उनकी चोट को देखते हुए उनका आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल लग रहा था.
रहमान का पैरों पर चलना भी मुश्किल
तीसरे वनडे में रहमान का अपने पैरों पर चलना भी मुश्किल हो रहा था, मगर उस मैच के कुछ घंटे बाद मंगलवार को रहमान ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वो एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. उनकी इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये वो वहीं गेंदबाज है, जिसे बीते दिन स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया था. रहमान ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि वो अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं और वो आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई जा रहे हैं. उन्होंने लिखा-
अपने नए कार्यभार को लेकर उत्साहित हूं. आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई जा रहा हूं. मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें, ताकि मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन दे सकूं.
रहमान को गेंदबाजी के दौरान क्रैम्प आ गया था. उन्होंने तीसरे वनडे में 9 ओवर फेंके थे, जिसमें दो विकेट लिए. बांग्लादेश ने चार विकेट से तीसरा वनडे जीतकर 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली. मुस्तफिजुर रहमान को चेन्नई ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था.
ये भी पढ़ें: