IPL most Sixes: आईपीएल 2024 में चौके- छक्कों की बारिश होने वाली है. 22 मार्च से आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज होगा. इस सीजन कौन सबसे ज्यादा छक्के लगाता है, ये देखना दिलचस्प होगा. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उनके नाम 142 आईपीएल मैचों में 357 छक्के है. जबकि 257 छक्कों के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे नंबर पर है. वहीं हर सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पिछले सीजन सबसे ज्यादा छक्के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फाफ डु प्लेसी ने लगाए थे. वहीं आईपीएल इतिहास के पहले सीजन में छक्कों की बारिश करने वाले बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम था.
ADVERTISEMENT
यहां देखें हर सीजन में छक्कों की बारिश करने वाले प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
सनथ जयसूर्या: आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में सबसे ज्यादा छक्के मुंबई इंडियंस के सनथ जयसूर्या ने लगाए थे. उन्होंने 14 मैचों में 31 छक्के लगाए थे. उन्होंने कुल 518 रन बनाए थे.
एडम गिलक्रिस्ट: आईपीएल 2009 यानी लीग के दूसरे सीजन में डेक्कन चार्जर्स के एडम गिलक्रिस्ट ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. उन्होंने 16 मैचों में 495 रन बनाए थे, जिसमें 29 छक्के लगाए.
रॉबिन उथप्पा: रॉबिन उथप्पा आईपीएल इतिहास में किसी एक सीजन में सबे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. साल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए उथप्पा ने 16 मैचों की 14 पारियों में 27 छक्के लगाए थे. उन्होंने उस सीजन 374 रन बनाए थे.
क्रिस गेल: आईपीएल 2011 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल के गेंद के धागे खोल दिए थे. उन्होंने 12 मैचों में 44 छक्के उड़ाए थे. वो आईपीएल इतिहास में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए थे. गेल ने उस सीजन 608 रन बनाए थे.
क्रिस गेल: आईपीएल 2012 में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज आरसीबी के गिल रहे. लीग के 5वें सीजन में तो उन्होंने 15 मैच की 14 पारियों में छक्कों की फिफ्टी लगाते हुए 59 छक्के ठोक दिए थे. उस सीजन उन्होंने 733 रन बनाए थे.
क्रिस गेल : आईपीएल 2013 में भी गेल ने ही सबसे ज्यादा छक्के लगाए. उन्होंने 16 मैचों में 51 छक्के लगाए थे. लगातार तीन सीजन वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी रहे.
ग्लेन मैक्सवेल : आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा छक्के पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल ने लगाए. उन्होंने 16 मैचों में 36 छक्के लगाए. मैक्सवेल ने उस सीजन में 552 रन बनाए थे.
क्रिस गेल: आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा क्रिस गेल ने लगाए. उन्होंने 14 मैचों में 491 रन बनाए थे, जिसमें 38 छक्के लगाए.
विराट कोहली: आईपीएल 2016 में आरसीबी के विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से सबसे ज्यादा छक्के निकले. उन्होंने 16 मैचों में 38 छक्के लगाए. उस सीजन उन्हें अपने ही टीममेट एबी डिविलियर्स से कड़ी टक्कर मिली. डिविलियर्स ने उस सीजन 37 छक्के लगाए थे.
ग्लेन मैक्सवेल : पंजाब के मैक्सवेल ने आईपीएल 2017 में 14 मैचों की 13 पारियों में 26 छक्के लगाए थे; उन्होंने उस सीजन 310 रन बनाए थे.
ऋषभ पंत: दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत 2018 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 14 मैचों में 37 छक्के नगाए थे. पंत ने उस सीजन 684 रन बनाए थे.
आंद्रे रसेल: आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्र ररेल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे. रसेल ने 14 मैचों में 52 छक्के लगाए थे. उस सीजन रसेल ने 510 रन बनाए थे.
इशान किशन: मुंबई इंडियंस के इशान किशन ने आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. उन्होंने 14 मैचों में 516 रन बनाते हुए 30 छक्के लगाए थे.
केएल राहुल: केएल राहुल ने आईपीएल 2021 में पंजाब की तरफ से खेले हुए उस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. राहुल ने लीग के 14वें सीजन में 13 मैचों में 30 छक्के लगाए थे. उन्होंने कुल 626 रन बनाए थे.
जॉस बटलर : राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा 45 छक्के ठोके. उन्होंने 17 मैचों में 863 रन बनाए थे.
फाफ डु प्लेसी : आईपीएल 2023 यानी लीग के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फाफ डु प्लेसी ने लगाए. उन्होंने 14 मैचों में 36 छक्के उड़ाए थे. पिछले सीजन उन्होंने 730 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें-
Exclusive: विराट कोहली पर IPL 2024 को लेकर बड़ी अपडेट, RCB टीम में भी हलचल