IPL के एक नियम पर बरसे साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस, कहा - इस कारण टेस्ट क्रिकेट में...

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने आईपीएल (IPL) पर निशाना साधते हुए टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक बड़ी चिंता जता डाली. 

Profile

SportsTak

जैक कैलिस

जैक कैलिस

Highlights:

जैक कैलिस ने IPL पर साधा निशाना

टेस्ट क्रिकेट पर कैलिस ने क्यों जताई चिंता ?

क्रिकेट जहां आधुनिकता की तरफ बढ़ रहा है. वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक समस्या सबके सामने रखी है. कैलिस का मानना है कि आधुनिक क्रिकेट की तमाम लीग्स के चलते टेस्ट क्रिकेट में अब उच्चकोटि के ऑलराउंडर नहीं मिल रहे हैं. जैसे कि पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक समय सर गारफील्ड सोबर्स (8032 रन और 235 विकेट) उसके बाद इमरान खान, रिचर्ड हैडली, इयान बॉथम और कपिल देव हुआ करते थे.

 

जैक कैलिस ने क्यों जताई चिंता ?

 

इन सभी दिग्गजों के बाद जैक कैलिस ने भी (25 हजार से अधिक रन और 577 विकेट) खुद को एक दिग्गज ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया. भारत में होने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने वाले जैक कैलिस ने पीटीआई से बातचीत में टेस्ट क्रिकेट में होने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ियों को कमी को लेकर कहा कि ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिकेट में हर दिन नहीं मिलते हैं. इसमें बहुत सी चीजें, यहां तक की क्रिकेट की डिमांड भी मायने रखती है.  

 

जैक कैलिस ने आईपीएल के किस नियम पर उठाया सवाल 

 

जैक कैलिस ने आगे आईपीएल का बिना नाम लिए उसके एक नियम सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ टी20 लीग्स में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम का इस्तेमाल हो रहा है. जिसमें उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज मिल जाता है. मैं इस नियम के समर्थन में नहीं हूं, क्योंकि इससे ऑलराउंडर का रोल खत्म हो रहा है. जिन टीमों के पास ऑलराउंडर नहीं हैं, अब वह सभी 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रही हैं. यही कारण है कि मुझे इस नियम से आपत्ति है. 

 

वहीं जैक कैलिस की बात करें तो 166 टेस्ट मैचों में उनके नाम 13289 रन और 292 विकेट, जबकि 328 वनडे मैचों में 11579 रन और 273 विकेट दर्ज हैं. इसके साथ ही 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैलिस के नाम 666 रन और 12 विकेट शामिल हैं. इस तरह तीनो फॉर्मेट मिलकर कैलिस के नाम 577 विकेट दर्ज हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

400 और 501 रनों की पारी का कौन तोड़ेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड? ब्रायन लारा ने कोहली, रोहित नहीं इस भारतीय का लिया नाम

पाकिस्तान के नए कप्तान का हाहाकार, ऑस्ट्रेलिया जाते ही शान से ठोके 156 रन, पूरे दिन कोई नहीं ले सका विकेट

'जब तक पैर चलते रहेंगे IPL खेलूंगा...', विराट कोहली वाली RCB के साथी ग्लेन मैक्सवेल ने ये क्या कह डाला ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share