James Anderson Retirement: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. एंडरसन अपना आखिरी मुकाबला लॉर्ड्स में खेलने वाले हैं. यह टेस्ट मैच 10 जुलाई से शुरू होगा. लेकिन संन्यास से पहले ही अब एंडरसन के नए रोल का खुलासा हो गया है. इंग्लैंड का यह दिग्गज गेंदबाज संन्यास के बाद तेज गेंदबाजी मेंटर के रूप में टीम के शामिल हो सकता है. इस बात की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने दी है.
ADVERTISEMENT
क्या होगा एंडरसन का रोल?
10 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां पर अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आखिरी बार इंग्लैंड के लिए मैदान पर उतरेंगे. इस मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा,
जब हमने उनसे पूछा तो वो भी काफी खुश थे. उनके पास काफी विकल्प रहने वाले हैं. इंग्लिश क्रिकेट काफी लकी होगा अगर वो खेल में बने रहते हैं तो. हमने उनसे बातचीत की है और जो अनुभवी खिलाड़ी के लिए सबसे अच्छा होगा वही उन्हें करते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल पूरी निगाहें उनके अंतिम टेस्ट मैच पर है.
वैसे बता दें कि फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जेम्स एंडरसन के साथ अभी कोई अनुबंध साइन नहीं किया है. एंडरसन इस दौरान साउथपोर्ट में काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर के खिलाफ लंकाशायर की ओर से खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए अपनी टीम में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें जॉनी बेयरस्टो और बेन फोक्स पर तरजीह देते हुए जेमी स्मिथ को विकेटकीपिंग के लिए चुना गया है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT