टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल से बैक की समस्या के चलते टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. बुमराह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं और भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें इस साल अक्टूबर माह में भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले फिट देखना चाहता है. इसके लिए अब रिपोर्ट सामने आई है कि जसप्रीत बुमराह अपनी बैक की सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं. जहां के फेमस डॉक्टर रोवन स्काउटन उनका करियर बचा सकते हैं.
ADVERTISEMENT
किसने दिया न्यूजीलैंड जाने का विचार
क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार जसप्रीत बुमराह अपनी बैक इंजरी का इलाज कराने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं. उन्हें न्यूजीलैंड जाने की सलाह मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी शेन बांड ने दी है. बुमराह बांड को अपना गुरु भी मानते हैं और अक्सर उनकी दी हुई सलाह को सबसे आगे रखते हैं. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कई खिलाड़ियों का बैक इंजरी से करियर बचाने वाले फेमस डॉक्टर रोवन स्काउटन ही अब उन्हें जल्द से जल्द ठीक करके वापस मैदान में ला सकते हैं. उन्होंने इससे पहले कई खिलाड़ियों का करियर बचाया है.
आर्चर का किया था इलाज
रोवन स्काउटन की बात करें तो वह कभी ग्राहम इंग्लिस के साथ मिलकर काम करते थे. इंग्लिस न्यूजीलैंड के काफी सीनियर सर्जन हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी शेन बांड की बैक सर्जरी की थी. जिससे बांड का करियर समाप्त होते-होते बच गया था. वहीं रोवन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की सर्जरी की थी. जिसके चलते आर्चर क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सके. आर्चर के अलावा रोवन ने बेन डार्शियस और जेसन बेहरनडॉर्फ की भी सफल बैक सर्जरी की है.
पिछले साल से बाहर हैं बुमराह
वहीं बुमराह की बात करें तो पिछले साल सितंबर माह में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में वापसी की थी. लेकिन इस सीरीज के दौरान ही बुमराह को बैक की समस्या हुई. जिसके बाद वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में चुने जाने के बाद बाहर हो गए थे. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 के जनवरी माह में वनडे टीम में उनका नाम शामिल किया गया था. मगर चोट उभरने के चलते बुमराह बाहर रहे थे. इस तरह पिछले साल से बाहर रहने वाले बुमराह अब माना जा रहा है कि आगामी आईपीएल 2023 सीजन से भी बाहर रहेंगे. उन्हें ठीक होने में अभी कम से कम 6 महीने का समय और लग सकता है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT