टी20 वर्ल्ड कप 2024 नजदीक आ रहा है. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के कमाल के प्रदर्शन के बाद अब बोर्ड और टीम ने अगले बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है. भारतीय टीम को लेकर सबसे बड़ी कंफ्यूजन फिलहाल यही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं. रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद अब तक एक भी टी20 मैच नहीं खेला है. कई ये कह रहे हैं कि युवा टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है. जबकि कुछ का ये मानना है कि रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी और कमाल की कप्तानी को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिल सकती है जबकि विराट का पत्ता कट सकता है.
ADVERTISEMENT
लेकिन इन सबके बीच अब बीसीसीआई सेक्रेटरी ने रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लग गई थी और वो बीच टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए. अब सवाल ये भी है कि अगर पंड्या ठीक होते हैं तो क्या उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा या फिर रोहित को ही कप्तानी सौंपी जाएगी. रोहित की गैरमौजूदगी में अब तक पंड्या ने ही टी20 में भारत की कमान संभाली है.
पंड्या को मिलेगी कप्तानी?
वर्ल्ड कप 2023 के बाद रोहित शर्मा को आराम चाहिए था इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली. रोहित को हम ओपनर के तौर पर देख चुके हैं. वनडे वर्ल्ड कप में बेहद कम गेंदों में वो खेल पलटने का मंत्र जानते हैं. ऐसे में अगर रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलते हैं तो इससे टीम का भला जरूर होगा. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड टी20 में रोहित से अलग हो सकता है. रोहित की फिटनेस सवालों के घेरे में है. वहीं बोर्ड किसी ऐसे कप्तान को मौका देना चाहता है जो लंबे समय तक टीम कमान संभाल सके और फिलहाल सबसे ऊपर हार्दिक पंड्या का ही नाम है.
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने रोहित शर्मा के टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर कहा कि अभी आपको ये जवाब क्यों चाहिए. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत जून में होनी है. उससे पहले हमारे पास आईपीएल होगा और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज. ऐसे में इतनी जल्दी फैसला लेना सही नहीं है.
ये भी पढ़ें: