श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- जो रूट से नंबर 1 का ताज छीनेगा ये खिलाड़ी, बनेगा हर फॉर्मेट में नंबर 1

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankin) की बात करें तो इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) फिलहाल इसमें 923 पॉइंट्स के साथ नंबर एक पायदान पर हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankin) की बात करें तो इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) फिलहाल इसमें 923 पॉइंट्स के साथ नंबर एक पायदान पर हैं. वहीं तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम आता है. हालांकि इन सबके बीच श्रीलंकाई पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ा बयान दिया है. जयवर्धने ने कहा है कि, बाबर आजम इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो जो रूट को नंबर 1 बल्लेबाज के पद से हटा सकते हैं. इसके अलावा जयवर्धने ने ये भी कहा कि, पाकिस्तान का ये बल्लेबाज एक समय आईसीसी रैंकिंग्स में तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बन सकता है.

 

रूट को छोड़ सकते हैं बाबर पीछे
बाबर आजम वर्तमान में विश्व क्रिकेट के एकमात्र बल्लेबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट में ICC रैंकिंग में शीर्ष तीन में शामिल हैं. 27 वर्षीय इस समय वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं. टेस्ट में वह जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन से तीसरे नंबर पर हैं. जयवर्धन ने कहा कि, बाबर की तकनीक बेहतरीन है और यही कारण है कि वो तीनों फॉर्मेट में कमाल कर सकते हैं.

 

महेला जयवर्धने ने 'आईसीसी रिव्यू' के शो में कहा, 'काफी कठिन है! मैं कहूंगा कि बाबर आजम के पास एक अवसर है. वह तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा कर रहा है और यह उसकी रैंकिंग में दिखता है. वह एक स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, सभी परिस्थितियों में खेलते हैं. यह क्रिकेट मैच की संख्या पर निर्भर करता है कि कौन कब और कितना खेल रहा है, लेकिन बाबर वह शख्स बन सकते हैं.'

 

बाबर में दम
बाबर को लेकर जयवर्धने ने कहा कि, चाहे टी20 हो या वनडे या फिर टेस्ट बाबर खुद को उसमें ढाल लेते हैं. जो रूट भी टेस्ट में ऐसा ही करते हैं. उन्हें पता होता है कि उन्हें क्या करना है. रूट को कोई भी कंडीशन दो वो कमाल कर सकते हैं. बाबर में भी कुछ यही खूबी है.  श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा कि, व्हाइट बॉल क्रिकेट में नंबर एक पर बने रहना काफी मुश्किल है क्योंकि सभी खिलाड़ियों के बीच काफी ज्यादा टक्कर देखने को मिलती है. यहां ये भी निर्भर करता है कि कौन सा बल्लेबाज कितना ज्यादा क्रिकेट खेल रहा है. टी20 और वनडे क्रिकेट में ऐसा कमाल कर पाना मुश्किल है क्योंकि इस फॉर्मेट में कई खिलाड़ी हैं.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share