साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बिजी है. इस टेस्ट के बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट से चौंकाने वाली खबर आई है. साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के व्हाइट बॉल बैटिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले साउथ अफ्रीका के लिए ये बड़ा झटका है. उन्होंने निजी कारणों की वजह से पद छोड़ने का फैसला लिया. डुमिनी को पिछले साल मार्च में बैटिंग कोच नियुक्त किया गया था. उन्होंने हेड कोच रॉब वॉल्टर के साथ काम किया था. उनकी नियुक्ति से मार्क बाउचर के जाने के बाद साउथस अफ्रीकी क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत हुई. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि की.
ADVERTISEMENT
बोर्ड ने बयान जारी करके कहा-
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) घोषणा करता है कि जेपी डुमिनी ने व्यक्तिगत कारणों के चलते पर सीएसए के साथ आपसी समझौते के बाद तत्काल प्रभाव से सफेद गेंद के बल्लेबाजी कोच के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है.
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के दिग्गज जेपी डुमिनी मार्च 2023 में अपनी नियुक्ति के बाद से सीमित ओवरों के कोचिंग स्टाफ़ के अहम सदस्य रहे हैं. नेशनल व्हाइट-बॉल सेटअप में बैटिंग डिपार्टमेंट के विकास में उनका योगदान अमूल्य रहा है. बोर्ड डुमिनी को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है और अपने कार्यकाल के दौरान साउथ अफ्रीकी टीम में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देता है. अभी रिप्लेसमेंट को खोजने की प्रक्रिया चल रही है और एक नए व्हाइट-बॉल बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति की घोषणा की जाएगी.
डुमिनी इससे पहले SA20 लीग में पर्ल रॉयल्स और घरेलू टीम बोलैंड के हेड कोच थे, लेकिन ये कंफर्म नहीं है कि वो आगे फ्यूचर में कोचिंग जारी रखेंगे या नहीं. वो पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल तक की रेस के दौरान टीम के साथ थे, मगर इस साल जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें व्यक्तिगत कारणों से कैंप छोड़ना पड़ा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का प्रोसेज शुरू करेगा, लेकिन यह अगले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के लिए समय पर नहीं हो सकता है. डुमिनी को इस साल सितंबर में इंटरनेशनल लीग टी20 में शारजाह वॉरियर्स का हेड कोच भी नियुक्त किया गया था.
ये भी पढ़ें;
- IND vs PAK के बीच नहीं होगा फाइनल, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंद U19 Asia Cup Final में बनाई जगह, अब भारत से खिताबी टक्कर
- IND vs AUS: एडिलेड में बीच मैच बत्ती गुल, अंधेरे में डूबा स्टेडियम, दो मिनट में दो बार लाइट ने दिया धोखा तो हर्षित राणा का चढ़ गया पारा, Video
- 'उसे कुछ नहीं पता', विराट कोहली ने करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को चिढ़ाया, सिराज की गेंद पर लिए मजे